-बैठकों या फिर आवश्यक कार्यों के लिए ही आएंगे प्रदेश बीजेपी कार्यालय
हीरेन्द्र सिंह राठौड़/ नई दिल्लीः 22 मई, 2023।
प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (BJP) के संगठन महामंत्री (Organizational Secretary) पवन राणा (Pawan Rana) पंत मार्ग स्थिति पार्टी कार्यालय में नहीं रह सकेंगे। वह केवल तभी प्रदेश बीजेपी कार्यालय आयेंगे जब या तो पार्टी की बैठक होगी अथवा उनके साथ कोई कार्यक्रम होगा। पार्टी कार्यालय में स्थायी तौर पर केवल कुछ कर्मचारी ही रहेंगे। प्रदेश कार्यालय में केवल प्रदेश अध्यक्ष और पदाधिकारी ही नियमित तौर पर बैठकें कर सकेंगे और कार्यकर्ताओं व लोगों से मुलाकात करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी से जुड़े उच्च पदस्थ सूत्रों का कहना है कि पिछले कुछ वर्षों में विभिन्न प्रदेशों के संगठन महामंत्रियों के बारे में अलग अलग तरह के आरोप-प्रत्यारोप लगने और पार्टी की बदनामी होने की वजह से यह निर्णय लिया गया है। अब केवल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ही नहीं बल्कि ज्यादातर प्रदेशों के संगठन महामंत्री प्रदेश कार्यालय से अलग स्थानों पर रहेंगे। जबकि अब तक यह व्यवस्था रही है कि सभी प्रदेशों के संगठन महामंत्री अपने प्रदेशों के कार्यालयों में ही रहते आये हैं।
दिल्ली प्रदेश संगठन महामंत्री के आवास की व्यवस्था पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय के साथ बने एनेक्सी भवन में की गई है। इसके साथ ही पार्टी ने राष्ट्रीय संगठन महामंत्री एवं पार्टी से जुड़े कुछ इसी तरह के पदाधिकारियों के लिए भी इसी एनेक्सी भवन रहने की व्यवस्था की गई है। पार्टी नेतृत्व का मानना है कि इससे कई तरह के मामलों में नई व्यवस्था शुरू हो सकेगी।