-निगम के शिक्षा विभाग में शिक्षकों व कर्मचारियों की ट्रांसफर के लिए ऑनलाइन करना होगा आवेदन
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 22 मई, 2023।
मेयर शैली ओबरॉय (Mayor Selly Obroy) ने सोमवार को दिल्ली नगर निगम (MCD) के शिक्षा विभाग में शिक्षक-शिक्षिकाओं के ट्रांसफर सिस्टम (Transfer System) को ऑनलाइन किये जाने की घोषणा की। इसके बाद दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने दावा किया कि इसमें मेयर या आम आदमी पार्टी का कोई रोल ही नहीं है। यह व्यवस्था तो बीजेपी ने अपने कार्यकाल में ही बहुत पहले शुरू कर दी थी।
मेयर शैली ओबरॉय ने सोमवार को कहा कि दिल्ली नगर निगम में ’आप’ की सरकार ने भ्रष्टाचार पर लगाम कसने के लिए ट्रांसफर प्रक्रिया को पूरी तरह से ऑनलाइन कर दिया है। शिक्षा विभाग में करीब तीन हजार शिक्षकों के ट्रांसफर में सॉफ्टवेयर के माध्यम से ऑनलाइन ट्रांसफर प्रक्रिया अपनाई जाएगी। ट्रांसफर संबंधी कार्यों के लिए चार सदस्यीय कमेटी गठित की गई है। कोई भी अधिकारी अगर ट्रांसफर-पोस्टिंग के नाम पर पैसे मांगता है तो मुझसे शिकायत करें। उसके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
प्रेस कांफ्रेंस में शैली ओबरॉय के साथ डिप्टी मेयर आले इकबाल और एमसीडी में नेता सदन मुकेश गोयल भी मौजूद रहे। इसके लिए बनाई गई चार लोगों की कमेटी के अध्यक्ष निदेशक ( कार्मिक विभाग) हैं। इसके अलावा कमेटी में सहायक शिक्षा निदेशक, आईटी विभाग के प्रशासनिक अधिकारी एवं इंजीनियरिंग विभाग के प्रशासनिक अधिकारी सदस्य हैं। जब भी ट्रांसफर का आवेदन प्राप्त होता है तो यह कमेटी उसकी स्क्रीनिंग करती है। ट्रांसफर प्रक्रिया विभाग द्वारा अपनाए गए मानदंडों के आधार पर की जायेगी। कमेटी के जरिए कर्मचारी की दिव्यांगता, चिक्तिसीय आधार, आश्रितों की अक्षमता आदि के आधार पर किया जाएगा।
बीजेपी ने बताई पुरानी स्कीम
दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि एक ऐसी पार्टी जो दिल्ली सरकार में किसी विभाग के सचिव से लेकर चपरासी तक के ट्रांसफर का अधिकार अपने सर्विसेज मंत्री के हाथ में रखना चाहती है। उसकी महापौर शैली ओबरॉय को नगर निगम में ट्रांसफर पोस्टिंग में ऑनलाइन पारदर्शिता लाने एवं कमेटी बनाने की बात करते देख दिल्ली वाले स्तब्ध हैं।
उन्होंने कहा कि महापौर की घोषणा में कुछ भी नया नहीं है, उत्तरी दिल्ली नगर निगम में 2018-19 में तत्कालीन शिक्षा समिति अध्यक्ष श्रीमति रितु गोयल ने शिक्षा विभाग में आनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी लागू कर दी थी। वहीं दक्षिण दिल्ली निगम के शिक्षा विभाग में आयुक्त महोदय ने 2021-22 में ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी लागू कर दी थी। पूर्वी निगम में मात्र 2 जोन थे इसलिए वहाँ वर्ष में एक बार शिक्षकों को इंटर जोन ट्रांसफर की सुविधा दी जाती थी। सफाई कर्मचारियों को घर के नजदीक काम की सुविधा दशकों से लागू है। सफाई निरीक्षकों के ट्रांसफर पोस्टिंग भी पांच से छह साल में एक बार होती हैं।
प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि केवल संवेदनशील विभागों जैसे बिल्डिंग एवं लाइसेंसिंग आदि में ट्रांसफर-पोस्टिंग का कार्य आवश्यकता अनुसार वर्ष में दो तीन बार निगम आयुक्त द्वारा सतर्कता आयुक्त की संस्तुति पर होता है। अलग-अलग समय पर कांग्रेस, भाजपा एवं आम आदमी पार्टी से जुड़े महापौर, नेता सदन, स्थाई समिति अध्यक्ष या नेता प्रतिपक्ष रहे हैं पर शायद ही कभी किसी ने निगम आयुक्त द्वारा किये गये ट्रांसफर-पोस्टिंग पर आपत्ति की हो।
दिल्ली भाजपा प्रवक्ता ने कहा ने कहा है कि महापौर की ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर आज की घोषणा केवल खबरों में बने रहने का प्रयास है क्योंकि नगर निगम में ट्रांसफर-पोस्टिंग का अधिकार केवल निगम आयुक्त के पास है और यही निगम अधिनियम में लिखा है।