-कुछ अधिकारियों की गुटबाजी को मजबूत करने के लिए चली शिकायत की चाल
-आयुष विभाग के अधिकारी ने ही की दवाईयों की खरीदारी की शिकायत
टीम एटूजैड/ नई दिल्ली
उत्तरी दिल्ली नगर निगम में बहुत कुछ ठीक नहीं चल रहा है। एक ओर अधिकारियों की मनमानी जोरों पर है, दूसरी ओर अपनी मनमानी को सही ठहराने के लिए तरह तरह की पेंतरेबाजी जारी है। ताजा मामला आयुष विभाग से जुड़ा है। फिलहाल इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए हटाए गए पूर्व निदेशक के सिर पर ठीकरा फोड़ दिया गया है।
यह भी पढ़ेंः- SOUTH डीएमसीः अफसरों का कारनामा… कोरोना में निगम को लगाया करोड़ों का चूना!
बता दें कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम की पूर्व आयुक्त वर्षा जोशी ने आयुष विभाग के निदेशक चंद्रकेतु को उनके पद से हटाकर एक महिला अधिकारी को निदेशक पद की जिम्मेदारी दे दी गई थी। आश्चर्य की बात है कि आयुष विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहीं अतिरिक्त आयुक्त रश्मि सिंह या फिर खुद तत्कालीन आयुक्त वर्षा जोशी की ओर से इसके लिए कोई कारण नहीं बताया गया था। खास बात है कि इससे पहले कभी रिटायरमेंट से पहले इस विभाग के निदेशक को नहीं बदला गया था।
यह भी पढ़ेंः- नॉर्थ डीएमसीः अधिकारी बेलगाम… महापौर लाचार
डॉ चंद्रकेतु को पद से हटाने की यह कार्रवाई लॉकडाउन के दौरान आयुष के सभी अस्पताल और डिस्पेंसरीज बंद होने के समय की गई थी। इसके जब विभाग में बिना कारण की गई इस कार्रवाई को लेकर आवाजें उठने लगीं और राजनीतिक दबाव भी पड़ने लगा तो अधिकारियों ने जिम्मेदारी से बचने का नया फार्मूला निकाल लिया।
यह भी पढ़ेंः- ‘महामारी का मरकज’: 20 देश… 83 जमाती और 15,500 पेज की चार्जशीट
सूत्रों का कहना है कि आयुष विभाग के डॉ अशोक गर्ग के नाम से दवाईयों की खरीदारी को लेकर एक शिकायत कराई गई। अतिरिक्त आयुक्त रश्मि सिंह ने इसकी जांच कराई और नई अधिकारी से उस पर जवाब लेकर पुराने अधिकारी के खिलाफ मामला बनवा कर फिलहाल फाइल बंद कर दी है।
यह भी पढ़ेंः- ‘महामारी का मरकज’: 20 देश… 83 जमाती और 15,500 पेज की चार्जशीट
बंदरबांट के लिए किया गया कारनामा
सूत्रों का कहना है कि कुछ अधिकारियों ने मिलीभगत कर दवाईयों की खरीद में बंदरबांट के लिए विभाग के पुराने निदेशक का ट्रांसफर करा दिया था। दवाईयों की जिस खरीदारी की शिकायत की गई और बाद में फाइल को बंद कर दिया गया, उसकी पूरी प्रक्रिया पर उसी अधिकारी के दस्तखत हैं, जिसे पुराने निदेशक की कुर्सी थमाई गई है। सूत्र बताते हैं कि निगम के आयुष विभाग में दवाईयों का अकाल पड़ा हुआ है। जल्दी बी बड़ी खरीदारी की जानी है। इसलिए विभाग के कुछ अधिकारियों ने मिलकर गठजोड़ कर लिया है।
यह भी पढ़ेंः- ‘मर्दानगी’ मसले पर अलका लांबा के खिलाफ एफआईआर
अधिकारियों की चुप्पी
खास बात है कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम में चल रही धांधलियों की बाढ़ पर कोई भी अधिकारी आधिकारिक तौर पर कुछ कहने के लिए तैयार नहीं है। उत्तरी दिल्ली नगर निगम के संबंधित अधिकारियों से इस बारे में जानकारी मांगी गई, लेकिन वह कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं।