-कोरोना संक्रमित स्वास्थ्यकर्मियों की नहीं हो रही उचित देखभाल
-उपकरणों की कमी पर एआईएचईडब्लूसी ने उठाए गंभीर सवाल
-स्वास्थ्य सचिव को पत्र लिखकर आवश्यक व्यवस्थाएं करने की मांग
टीम एटूजैड/ नई दिल्ली
पूरा देश कोरोना की महामारी से लड़ रहा है। लोगों की जान बचाने के लिए कोरोना वॉरियर्स फ्रंटलाइन में आकर दिनरात जुटे हुए हैं। बहुत से कोरोना वॉरियर्स इस लड़ाई में खुद भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। ऐसे ही कोरोना वॉरियर्स को कई जगह खुद के लिए भी स्वास्थ्य सेवाओं में कमी का सामना करना पड़ रहा है। संकट की इस घड़ी में केंद्र सरकार के सफदरजंग अस्पताल सहित कई स्वास्थ्य केंद्रों में कोरोना से बचाव के लिए जरूरी उपकरणों की कमी सामने आ रही है। ऑल इंडिया हैल्थ एंपलॉयीज कनफेडरेशन ने केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव से मांग की है कि केंद्र सरकार के सभी अस्पतालों में एहतियाती जरूरतों का सामान उपलब्ध कराया जाए।
यह भी पढ़ेंः- तीन लेडी किलर्स ने मचाई थी दिल्ली दंगों में तबाही!: http://a2z-news.com/three-lady-killers-caused-havoc-in-delhi-riots/
ऑल इंडिया हैल्थ एंपलॉयीज कनफेडरेशन के महासचिव रामकिशन ने केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव को पत्र लिखकर उनका ध्यान स्वास्थ्य कर्मचारियों की स्थिति की ओर दिलाया है। पत्र में लिखा है कि कोरोना वायरस से संक्रमित स्वास्थ्यकर्मियों को, खासकर सफदरजंग अस्पताल में उन्हें उचित ध्यान नहीं मिल रहा है। ईमेल के जरिए भेजे गए पत्र में कहा गया है कि विशेष रूप से केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजना के तहत जो ओपीडी सेवाएं प्रदान की जा रही हैं वहां एहतियाती उपाय जैसे कि थर्मल गन, और रोगियों को सैनेटाइज करने की व्यवस्था तक नहीं है। एसोसिएशन ने मांग की है कि केंद्र सरकार के अस्पतालों में इस तरह की व्यवस्थाएं तुरंत कराई जाएं।
यह भी पढ़ेंः- शराब घोटालाः खरखौदा की अवैध शराब…लॉकडाउन में दिल्ली में करोड़ों का कारोबार: http://a2z-news.com/liquor-scam-illegal-liquor-of-sharkhoda-crores-of-businesses-in-delhi-under-lockdown/