-पहले पी शराब, फिर कपड़े उतारे और किया गंदा काम
-लोगों का सिर दर्द बने पीजी में रहने वाले लोग
टीम एटूजेड/नई दिल्ली
दूर-दराज से पढ़ाई और रोजगार के लिए दिल्ली आने वालों के लिए सुविधा बने राजधानी के पीजी अब लोगों का सिरदर्द बनते जा रहे हैं… पढ़ाई के नाम पर पीजी में रहने वाले बेलगाम लोग अब खुलेआम सड़कों पर आकर कानून व्यवस्था को तार-तार कर रहे हैं… न केवल दिन में बल्कि शाम होते ही इन पीजी के आसपास सड़कों पर खुलेआम शराब और डीजे के दौर चलने लगते हैं… ताजा मामला दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके का है… बत्रा सिनेमा के पास पीजी में रहने वाले ऐसे ही कुछ बेलगाम लोगों ने जमकर कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाईं… तस्वीरों में आप खुद देख सकते हैं कि शराब के नशे में इन लोगों ने पहले तो कालोनी की सड़क पर खुलेआम डांस करना शुरू किया… और बाद में अपने कपड़े तक उतार दिए… यह तस्वीरें तो ऐसी हैं कि जिन्हें हम ज्यों की त्यों स्कीन पर नहीं दिखा सकते… क्योंकि इन्हें देखकर किसी को भी शर्म आ सकती है… लेकिन इन लोगों ने न सिर्फ इस शर्मनाक वारदात को अंजाम दिया… बल्कि कालोनी में रहने वाले अन्य लोगों को खुलेआम धमकाया भी… जब कुछ स्थानीय लोग अपने मोबाइल फोन से इस घटना का वीडियो बनाने लगे… तो इन बेलगाम लोगों ने उन्हें भी धमकाना शुरू कर दिया… मीडिया में मामले का खुलासा होने के बाद स्थानीय पुलिस हरकत में तो आई है… लेकिन यह कहना अभी मुश्किल है कि इस मामले में कितनी और क्या कार्रवाई होगी… मुखर्जी नगर में रहने वाले स्थानीय लोगों का कहना है… कि यह घटना केवल एक दिन की नहीं… बल्कि हर रोज इसी तरह ज्यादातर पीजी में रहने वाले बेलगाम युवा कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ा रहे हैं… और स्थानीय लोगों का सिरदर्द बने हुए हैं… बहुत से परिवार तो अब मुखर्जी नगर जैसे इलाकों से पलायन करने पर भी विचार कर रहे हैं… ब्यूरो रिपोर्ट एटूजेड न्यूज दिल्ली