एनडीएमसीः स्वक्षता सर्वेक्षण में नियमों की उड़ी धज्जियां

अधिकारियों ने चलवाए चहेतों स्टॉल

टीम एटूजैड/नई दिल्ली
नई दिल्ली नगर पालिका परिषद में अधिकारियों की मनमानी चरम पर है। एनडीएमसी क्षेत्र में 12 जनवरी तक चले स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान के दौरान खुद अपने ही अधिकारियों ने नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाईं। इस दौरान आंध्र भवन, माधव राव सिंधिया मार्ग, कर्जन रोड, कृषि भवन, उद्योग भवन और जनपथ पर वीएसएनएल ऑफिस के पास अवैध ढाबे और रेहड़ी-पटरी लगी रहीं। टीम एटूजैड ने जब अधिकारियों से संपर्क किया तो उन्होंने खुद स्वीकार किया कि अभियान चलाया गया था, लेकिन कुछ लोगों ने फिर से अवैध धंधा चलाए रखा।

चलाया था विशेष अभियान
नई दिल्ली नगर पालिका परिषद ने स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए सफाई का विशेष अभियान चलाया था। इसके चलते सभी इलाकों से अवैध ढाबों, रेहड़ी-पटरी और ठीयों को हटाया जाना था। सूत्रों का कहना है कि इस टीम में शामिल अधिकारियों ने केवल कुछ लोगों के ही ढाबे बंद कराए और उनका सामान भी जब्त किया। लेकिन अपने चहेतों के अवैध ढाबों को लगातार चलने दिया।