-बीजेपी उम्मीदवार का लोगों ने फूल मालाएं पहना कर किया स्वागत
टीम एटूजैड/ नई दिल्ली
तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनपता पार्टी उम्मीदवार व दिल्ली प्रदेश मंत्री विक्रम बिधूड़ी के समर्थन में दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी ने भाजपा कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ तुगलकाबाद गांव के कांगर मोहल्ला, बाल्मिकी मोहल्ला व सुभाष कालोनी में पदयात्रा की। यात्रा के दौरान सांसद रमेश बिधूड़ी ने लोगों के घर-घर जाकर बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगे। जहां गांव वासियों ने सांसद बिधूड़ी व भाजपा प्रत्याशी का फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया।
सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि जहां देश के अन्य राज्यों के लोग मोदी जी की जनकल्याणकरी योजनाओं, प्रधानमंत्री आवास योजना जिससे लगभग 1 करोड़ लोगों को मकान मिले, आयुष्मान भारत योजना जिससे गरीब आदमी अपना 5 लाख रूपये तक इलाज बड़े से बड़े अस्पताल में निःशुल्क करवा सकता है और इस योजना से अब तक देश के अन्य राज्यों में 80 लाख लोग लाभांवित हो चुके हैं, उनकी परेशानियां दूर हो रही हैं, लेकिन बड़े अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि दिल्ली की गरीब जनता इन महत्वकांक्षी योजनाओं से वंचित है, क्योंकि यह जनता का दुर्भाग्य रहा है कि उसने 2015 में दिल्ली में एक भ्रष्टाचारी केजरीवाल सरकार को चुना, जो सरकार अपने वायदों को भुला कर, केन्द्र सरकार की योजनाओं से गरीबों को मिलने वाले लाभ को दिल्ली में रोक रही है और 4 साल 6 महीने काम ना कर, गरीब लोगों को फिर से चुनावी लॉली पोप देकर उनके हक को मार रही है। श्री बिधूड़ी ने बताया कि दिल्ली में शिक्षा और स्वास्थ्य का स्तर बेहतर बताने वाले केजरीवाल के सभी दावे खोखले साबित हुए जब श्री बिधूड़ी ने दो दिन पूर्व अपने क्षेत्र के सरकार स्कूलों में मीडिया बन्धुओं के साथ जाकर स्थिति का जायजा लिया और जमीनी हकीकत को देखा, कि किस प्रकार बच्चों की सुविधा के नाम पर स्कूलों में पानी तक नहीं है, जर्जर कक्षाएं हैं और एक कक्षा में 60-70 बच्चे पढकर अपना भविष्य किस प्रकार सवार रहे हैं, गन्दे टॉयलेट का प्रयोग कर रहे हैं। इसी कढ़ी में आज सांसद ने लोगों को मोहल्ला क्लीनिकों के नाम पर मिलने वाली सुविधाओं को संगम विहार स्थित केजरीवाल मल्टी-स्पेशलिटी मोहल्ला क्लीनिक पहुंचकर वहां की जमीन सच्चाई को देखा तो पाया कि जिसके चारों तरफ कचरे, गंदगी का अम्बार लगा था और वह मोहल्ला क्लीनिक एक कूड़ेदान के समान लग रहा था, स्वास्थ्य केन्द्र के नाम पर ऐसी दुर्दशा देख कर लगा की यहां लोग अपनी बीमारी के उपचार के लिए आएंगे तो वह यहां से बीमारी लेकर जाएंगें। श्री बिधूड़ी ने कहा कि केजरीवाल ने सिर्फ लोगों को ठगने का काम किया है, जिसे लोग समझें और अबकी बार भाजपा को अपना वोट देकर दिल्ली में मजबूत और बेहतर सरकार लाएं।