व्यापार बंद रखकर दी शहीदों को श्रद्धांजलि

आतंकवाद का पुतला जलाया

टीम एटूजैड/नई दिल्ली
पुलवामा में आत्मघाती हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए व्यापारिक संगठनों ने देश भर की बड़ी मंडियों सहित बाजार बंद रखे। सोमवार को व्यापार बंद रखने के साथ व्यापारियों ने जगह जगह शहीदों के लिए श्रद्धांजलि सभाओं का आयोजन किया। एशिया की सबसे बड़ी मंडी, पुरानी दिल्ली के हजारों व्यापारियों ने अपने थोक बाज़ारों में अभूतपूर्व बंदी रखी। इस मौके पर शहीद सैनिकों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी गई। टाउन हॉल, घण्टाघर, चांदनी चौक में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में दिल्ली हिन्दुस्तानी मर्कन्टाइल एसोसिएशन के व्यापारी नेता विशेष तौर पर मौजूद रहे। कन्फैडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के महामंत्री श्री प्रवीन खण्डेलवाल ने श्रद्धांजलि सभा में कहा कि इस विपत्ति की घड़ी में सारा देश और देश का प्रत्येक व्यापारी देश की आन-बान और शान के लिए तन-मन-धन से समर्पित है और भारत सरकार से अपील करता है कि शीघ्र सख्त से सख्त कार्रवाई कर हमारे वीर जवानों की शहादत का करारा जबाव दे।

दि बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश सिंघल ने बताया कि इस मौके पर व्यापारियों ने अपना रोष प्रकट करते हुए सरकार के सामने तीन मांगें रखीं। जिनमें- (1). जम्मू-कश्मीर से धारा 370 व 35ए हटाई जायें, और जो भी राजनीतिक दल इसके बीच में रोड़ा अटकायेगा उसको 2019 के आम चुनाव में जवाब दिया जायेगा। (2). दुनिया के नक़्शे से पाकिस्तान का नाम हटा दिया जाये, और (3). सैनिकों के शहीद होने पर उनके परिवार की सारी आर्थिक जिम्मेदारियों के लिए एक ऐसा सिस्टम बनाया जाये जिसे देश के व्यापारी अपनी मेहनत की कमाई से चला सकें। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक अल्का लांबा ने भी लोगों को संबांधित किया। इस मौके पर आतंकवाद का पुलता भी फूंका गया और मोमबत्ती जलाकर शहीदों को श्रृद्धांजलि अर्पित की गई।