टीम एटूजैड/नई दिल्ली
दिल्ली संत मंडल की ओर से पुलवामा में शहीद हुए जवानों की शहादत और उनकी आत्मा की शांति के लिए ज्ांतर मंतर पर हवन.यज्ञ का आयोजन किया गया। सनातन हिन्दु वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व अखिल भारतीय संत समिति के उत्तर भारत प्रमुख कालका पीठाधीश्वर मंहत सुरेन्द्रनाथ अवधूत जी महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी अनुभूतानंद जी महाराज, संत मंडल के महामंत्री महामंडलेश्वर मंहत श्री नवलकिशोर दास जी महाराज, महामंडलेश्वर राघवांनद जी महाराज, स्वामी विवेकानंद जी महाराज, मंहत भोला गिरी जी ,मंहत सतीश दास जी, श्री जयभगवान गोयल, थानापति धमेन्द्रगिरी जी महाराज, मंहत श्री धीरेन्द्रपुरी जी, मंहत श्री अगस्तगिरी जी महाराज, मंहत श्री नारायणगिरी जी महाराज, मंहत सूरजगिरी जी सहित संत मंडल व एनसीआर के सैकडो प्रमुख संत उपस्थित थे। मंहत श्री अवधूत ने कहा, कि असमय हमारे वीर सैनिको का बलिदान व्यर्थ नही जाएगा। उनकी आत्मा की षांति के साथ साथ हम संकल्प भी लेते है, कि राष्ट्रहित में अब हम अपने वीर जवानो की शहादत को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। मंहत नवलकिशोर दास जी महाराज ने कहा, कि भारत सरकार को अविंलब पाक समर्थित आंतकवादियो के सफाए के लिए कडे कदम उठाने चाहिए।
ब्राह्मण महासभा ने दी श्रद्धांजलि
इन्द्रप्रस्थ चांदनी चौक ब्राम्हण सभा ने बैठक कर पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों की शहादत के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा। गली बताशान, खारी बावली में आयोजित सभा में भारी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। सभा के अध्यक्ष पंडित विजय शर्मा ने कहा, कि आज पूरे देश में आतंकी व पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश है। देश का प्रत्येक नागरिक चाहता है कि इस बार पाकिस्तान व उसकी सरपरस्ती में पल रहे आतंकवादियों का नामोनिशान मिटा दिया जाए। देश के प्रधानसेवक श्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर सभा ने अपील की है कि व डीडी न्यूज चौनल पर अभी तक की स्थिति पर सरकार की ओर से राष्ट्रीय संदेश पेश करे, जिससे की भारत का प्रत्येक राष्ट्रभक्त अभी तक की स्थिति से अवगत हो। श्री शर्मा ने आश्वस्त किया कि पूरा राष्ट्र ऐसी नाजुक घडी में तन-मन और धन से मोदी सरकार के साथ है, बस जरूरत है तो अब दृढ इच्छाशक्ति को मजबूत कर पाकिस्तान व आतंकवादियों का नामोनिशान विश्व के नक्शे से मिटाने की। सभा में कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, सुरेंद्र संड, भूपेंद्र भारद्वाज रत्न, दलीप जेटली, प्रकाश चंद शर्मा, संजय भारद्वाज, उमेश शर्मा, इकरांत शर्मा, पं तीरथ प्रकाश शर्मा, चितवन शर्मा, धीनेंद्र शर्मा किरण त्रिपाठी, श्रीमती पूजा शर्मा, प्रदीप शर्मा, राधा शर्मा राजीव गोस्वामी आदि ने भी शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की।