BJP के तीन सवाल… AAP के खिलाफ सियासी बवाल

-दिल्ली BJP के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने उठाये सवाल

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली: 21 दिसंबर, 2022।
दिल्ली भाजपा कार्यकारी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि ई.डी. के द्वारा न्यायालय मे प्रस्तुत तथ्यों से दो बातें साफ हो रही है कि आम आदमी पार्टी एवं उसकी सरकार और तेलंगाना के कुछ राजनेताओं एवं दक्षिण के कुछ बड़े शराब व्यापारियों के बीच एक कारटल बना।
इन तथ्यों के न्यायालय मे रखे जाने के बाद मैं दिल्ली की जनता की ओर से दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल से 3 सवाल पूछना चाहता हूँ :
1. यह कैसे मुमकिन है की बिना मुख्य मंत्री के राजनीतिक संरक्षण के विजय नायर एक्साइज विभाग के फैसले अदल बदल करवाता रहा ?
2.  यह कैसे मुमकिन है की 100 करोड़ से अधिक का लेन-देन विजय नायर बिना राजनीतिक संरक्षण के कर जाये ?
3. मुख्य मंत्री कहते रहे हैं की विजय नायर तो आम आदमी पार्टी के चुनाव प्लानिंग विभाग का काम देखते हैं पर अब जब यह साफ हो गया है की विजय नायर खुद को एक्साइज विभाग अधिकारी बता कर सौदे करते थे — तो दिल्ली की जनता मुख्य मंत्री की सीधी प्रतिक्रिया जानना चाहती है?
वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा की मै आशा करता हूँ की मुख्य मंत्री अब सामने आ कर इस मामले में विजय नायर के खुद अपने से और आम आदमी पार्टी से रिश्तों को स्पष्ट करेंगे। हम उम्मीद करते हैं मुख्य मंत्री अपनी बात रिकार्डिड मैसेज से नही जीवित प्रेस कांफ्रेंस में रखेंगे।