निगम में ‘AAP’ की सत्ता आने से बढ़ी निगम कर्मियों की चिंता… जब अपने कर्मचारियों को ही सेलरी नहीं दे पा रही दिल्ली सरकार तो निगम का क्या होगा हाल?

-बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने उठाये दिल्ली की AAP सरकार पर सवाल

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली: 21 दिसम्बर, 2022।
दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है कि हमे अच्छा लगा है की दिल्ली सरकार की कांट्रैक्ट सेवा में लगे कर्मियों के महीनों के बकाया वेतन के मुद्दे को लेकर मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल को भाजपा के पत्र के बाद कल विधानसभा समिति के नाम पर विधायक सौरभ भारद्वाज कल सामने आये और उन्होने मोहल्ला क्लीनिक में गत तीन माह से डाक्टरों अन्य स्टाफ का वेतन ना दिये जानें एवं दिल्ली सरकार की फ्री हेल्थ टेस्ट सुविधा बंद होने की बात को स्वीकारा।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा है कि विधायक सौरभ भारद्वाज ने कल एक पत्रकार वार्ता करके स्वास्थ विभाग के अधिकारियों पर वेतन विलम्ब के लियें दोषारोपण करने का प्रयास किया पर बेहतर होता की वह यह स्वीकारते की दिल्ली सरकार ने सभी तरह के कांट्रैक्ट कर्मियों की भर्ती बिना पूरे नियमों का पालन किये की और इसलिए आज वेतन भुगतान एक समस्या बना गया है।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा है कि दिल्ली सरकार एवं विधायक सौरभ भारद्वाज दिल्ली वालों को बतायें की डी.टी.सी., मोहल्ला क्लीनिक, सिविल डिफेंस, होम गार्ड, वक्फ बोर्ड, शराब ठेके एवं सचिवालय के हजारों कांट्रैक्ट कर्मियों का वेतन क्यों रूका है। क्यों दिल्ली सरकार ने हजारों युवाओं को सिविल डिफेंस में भर्ती किया और फिर बिना बताये उन्हे ड्यूटी से हटा कर उन्हे आर्थिक संकट मे डाल दिया है।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा है कि दिल्ली सरकार के कांट्रैक्ट कर्मियों को महीनों से वेतन ना मिलने से अब नगर निगम कर्मी बहुत चिंतित है की जिस पार्टी की सरकार अपने कर्मियों को वेतन नही दे पा रही वह निगम कर्मियों की वेतन समस्या कैसे हल करेगी।