-मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पुराने मंत्रियों ने ली शपथ
-रामलीला मैदान में आयोजित हुआ भव्य शपथ गृहण समारोह
राजधानी दिल्ली में तीसरी बार केजरीवाल सरकार सत्ता में आ गई है। दिल्ली के रामलीला मैदान में अरविंद केजरीवाल ने अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ तीसरी बार शपथ ली। मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार के साथ मिलकर दिल्ली को आगे ले जाना चाहता हूं। दिल्ली को दुनिया का नंबर एक शहर बनाना चाहता हूं। हमने पीएम मोदी को शपथ ग्रहण के लिए न्योता भेजा था। लेकिन वाराणसी में उनका कार्यक्रम था, इसलिए वह नहीं आ पाए। ऐसे में मैं पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्रियों से चाहता हूं कि दिल्ली को आगे ले जाने के लिए हमें आशीर्वाद दें। मुख्यमंत्री केजरीवाल और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों को दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने शपथ दिलाई।
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि आपने किसी को भी वोट दिया हो, लेकिन मैं सभी का मुख्यमंत्री हूं। चुनाव प्रचार के दौरान हमारे खिलाफ बोलने वाले विरोधियों को आज हमने माफ कर दिया है। गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने मंत्रिमंडल में कोई बदलाव नहीं किया है। मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और राजेंद्र पाल गौतम ने मंत्री पद की शपथ ली।