फीडर बॉक्स से कर रहे थे बिजली चोरी… तीन लाख रुपये का जुर्माना

-शालीमार बाग के बीएम ब्लॉक का मामला

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली
शालीमार बाग इलाके में बिजली चोरी का बड़ा मामला सामने आया है। इस मामले में बिजली कंपनी की तरफ से उपभोक्ता पर तीन लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। बताया जा रहा है कि फीडर बॉक्स से अलग से एक तार अंडर ग्राउंड डाल कर बिजली की चोरी की जा रही थी। दरअसल टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टीपीडीडीएल) कई नई तकनीक के माध्यम से बिजली चोरी पकड़कर लाइन लॉस के कारण होने वाला घाटा कम करने में जुटी है।
ताजा प्रकरण शालीमार बाग के बीएम ब्लॉक वेस्ट का है, जिसे बिजली कंपनी दस्ते ने पकड़ा है। बीएम ब्लॉक वेस्ट शालीमार बाग वेलफेयर एसोसिएशन के लोगों का कहना है कि इस तरह की शिकायत मिली है। एसोसिएशन ने उस उपभोक्ता के घर के सामने बिजली के खंभे लगाने की कोशिश की थी। लेकिन बिजली कंपनियों के मिलीभगत से बिजली चोरी होती रही। बिजली वितरण करने वाली कंपनी का कहना है कि उपभोक्ता जुर्माना भरने को तैयार हो गया है। तकनीक के जरिये बिजली लीकेज भी सिस्टम के माध्यम से पता चल जाता है। इसके बावजूद 16 किलोवाट बिजली उपयोग करने वाले भी बिजली चोरी कर सब्सिडी का भी फायदा उठा लेते हैं।