-ED द्वारा आप निगम प्रभारी को पूछताछ के लिए बुलाने का मामला
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली, 19 सितंबर, 2022
दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने सोमवार को एक बयान जारी करते हुए कहा कि शराब माफिया विजय नायर के तार आप विधायक और पार्टी के निगम प्रभारी दुर्गेश पाठक से जुड़े होने की बात सामने आने के बाद यह साबित हो गया है कि पूरी आम आदमी पार्टी शराब घोटाले में शामिल है। उन्होंने कहा कि आज सामने आये समाचार कि जब शराब माफिया विजय नायर के घर छापा पड़ा तब आम आदमी पार्टी के नेता एवं विधायक दुर्गेश पाठक वहाँ मौजूद थे, ने दिल्ली एवं देश की जनता को स्तब्ध कर दिया है।
दुर्गेश पाठक के विजय नायर से सम्बंध के तार खुलने से यह तय हो गया है कि पूरी आम आदमी पार्टी शराब स्कैम में शामिल है और अब आम आदमी पार्टी नेताओं का इमानदारी का मुखौटा पूरी तरह उतर गया है। दुर्गेश पाठक की ई.डी. में पेशी पर आम आदमी पार्टी का रवैया दर्शा रहा है कि पार्टी ने स्वीकार किया है कि चोरी पकड़ी गई है और अब वह क्षति पूर्ति का प्रयास कर रही है।