मेयर को गाड़ी देने वाली कंपनी ने बदला नाम

-नगर निगम के चांदनी चौक की परियोजना में है कंपनी की भागीदारी

टीम एटूजेड/ नई दिल्ली
उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर अवतार सिंह को एसयूवी गाड़ी देने वाली कंपनी ने अपना नाम बदल लिया है। प्रदेश भाजपा की ओर से पड़ी फटकार के बाद मेयर ने फिलहाल वह गाड़ी खड़ी कर दी है। लेकिन मिलीभगत के आरोपों के बाद कंपनी ने अपना नाम बदल लिया है।
बता दें कि महापौर अवतार सिंह डीएल 14 सीई 4342 नंबर की गाड़ी प्रयोग कर रहे थे। यह गाड़ी अंश बिल्डर्स के नाम से पंजीकृत है। अंश बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड चांदनी चौक में गांधी मैदान पार्किंग के स्थान पर मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बना रही ओमेक्स चांदनी चौक परियोजना से संबद्ध है।
अंश बिल्डर्स प्राईवेट लिमिटेड ने अपना नाम बदल कर ओमेक्स हैरिटेज प्राइवेट लिमिटेड कर लिया है। सूत्रों का कहना है कि मेयर के साथ एसयूवी गाड़ी का प्रकरण सामने आने के बाद यह बदलाव किया गया है। कारण है कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम में विपक्ष के आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के नेताओं ने एसयूवी गाड़ी प्रकरण पर अपना विरोध जताया था।

यह भी पढ़ें-

बिल्डर की गाड़ी… BJP मेयर की सवारी