-बाहुबली अनंत सिंह ने किया दिल्ली की साकेत कोर्ट में सरेंडर
-16 अगस्त को मामला दर्ज होने के बाद से ही चल रहे थे फरार
टीम एटूजेड/ नई दिल्ली
बिहार के बाहुबली विधायक अनंत सिंह ने शुक्रवार को राजधानी दिल्ली के साकेत कोर्ट में सरेंडर कर दिया। उनके खिलाफ अवैध हथियार रखने के लिए आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज है। यह मामला 16 अगस्त को उनके खिलाफ दर्ज किया गया था। बाहुबली विधायक तभी से फरार चल रहे थे। इस दौरान पटना पुलिस ने अनंत सिंह की तलाश में कई जगह छापेमारी की थी। लेकिन पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने में नाकाम रही। बता दें कि अनंत सिंह ने गुरुवार को तीसरा वीडियो जारी कर पुलिस के सामने एक बार फिर चुनौती पेश की थी। वीडियो में उन्होंने कहा था कि वो पुलिस के सामने किसी भी कीमत पर सरेंडर नहीं करेंग। अनंत सिंह ने पुलिस पर साजिश रचने का आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्हें कोर्ट पर पूरा भरोसा है। लेकिन पुलिस पर नहीं। अपने नए वीडियो में अनंत सिंह ने पटना पुलिस के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें पता चल गया है कि ‘राज्य की सत्ताधारी जदयू के सांसद ललन सिंह, मंत्री नीरज कुमार और अपर पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने मेरे खिलाफ साजिश रचकर एक रिश्तेदार के जरिए घर मे हथियार रखवाए थे।
छापेमारी के दौरान मिली एके-47
बता दें कि विधायक अनंत सिंह के पैतृक गांव लदमा में हुई छापेमारी के दौरान इस बाहुबली के आवास से आधुनिक हथियार एके-47 राइफल और भारी संख्या में कारतूस सहित हैंड ग्रेनेड बरामद हुआ था। इस मामले में पुलिस ने विधायक के कई करीबियों को दबोचा था और अनंत सिंह की गिरफ्तारी के लिए हाथ-पांव मार रही थी।