A2Z NEWS की खबर पर फिर लगी मोहर… निगम में BJP को मिला CONGRESS का साथ… बीजेपी की रणनीति रही कामयाब

-LG ने कांग्रेस की नाजिया दानिश को हज कमेटी का सदस्य बनाया
-बदले में कांग्रेस ने किया था मेयर के चुनाव की वोटिंग में भागीदारी नहीं करने का एलान

हीरेन्द्र सिंह राठौड़/ नई दिल्ली: 6 जनवरी, 2023।
दिल्ली नगर निगम में विभिन्न पदों पर कब्जा करने के लिए भारतीय जनता पार्टी का मास्टर प्लान खुलकर सामने आ गया है। इसके साथ ही A2Z NEWS की उस खबर पर भी मोहर लग गई है, जिसमें लिखा गया था कि कांग्रेस ने नगर निगम में बीजेपी के साथ हाथ मिला लिया है। शुक्रवार को उस समय ये बात साबित हो गई, जब उपराज्यपाल कार्यालय से कांग्रेस की पार्षद नाजिया दानिश को हज कमेटी का सदस्य बनाये जाने का फरमान जारी कर दिया गया। A2Z NEWS ने 5 जनवरी को ही इस खबर को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था।

MCD BREAKING: सेंट्रल जोन में हाथ को मिलेगा कमल का साथ… नरेला जोन में झाड़ू-झुंड में बगावत के आसार! https://a2z-news.com/mcd-breaking-hath-will-get-the-support-of-kamal-in-the-central-zone-there-is-a-possibility-of-rebellion-in-the-broom-herd-in-narela-zone/

बता दें कि नाजिया दानिश ज़ाकिर नगर वार्ड से कांग्रेस की पार्षद हैं और ये वार्ड सेंट्रल जोन में  आता है। इसके साथ ही दिल्ली प्रदेश कांग्रेस की ओर से गुरुवार को ही ये घोषणा कर दी गई थी कि कांग्रेस के पार्षद मेयर, डिप्टी मेयर व स्टैंडिंग कमेटी के 6 सदस्यों के चुनाव में भागीदारी नहीं करेंगे। दूसरी ओर बीजेपी की ओर से नॉमिनेटेड एल्डरमेन पार्षदों को वोटिंग का अधिकार दिलाये जाने की आशंकाओं के चलते आम आदमी पार्टी सदन में संख्याबल में कमजोर पड़ती नजर आयी।
दरअसल बीजेपी ने पिछले दरवाजे से कांग्रेस को साधकर एक तीर से दो निशाने साधने की कोशिश की है। पहला ये कि उसने सेंट्रल जोन से स्टैंडिंग कमेटीनके लिए अपना एक मेंबर लाने का इरादा पक्का कर लिवा है। दूसरा एमसीडी के हाउस में आम आदमी पार्टी को संख्याबल में कम कर दिया है।
आने वाले दिनों में देखने को मिलेंगे कुछ और नए समीकरण
बीजेपी ने जिस तरह से नगर निगम के लिए ब्यूह रचना की है, उसके तहत आने वाले दिनों में कुछ और बदलाव भी देखने को मिल सकतें हैं।  दिल्ली के उपराज्यपाल और केंद्र सरकार द्वारा नगर निगम अधिनियम में किये गए बदलाव बीजेपी के लिए मास्टर स्ट्रोक साबित हो रहे हैं। दिल्ली के प्रशासक होने के नाते उनके पास कुछ विशेष अधिकार हैं और एलजी उनका जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं।