MCD: किसी का हाथ टूटा तो किसी का पैर… सदन में हंगामे पर बढ़ी AAP व BJP में रार

-आप नेता बोले बीजेपी नेताओं के खिलाफ कराएंगे एफआईआर
-बीजेपी प्रवक्ता बोले आपने विधायकों के खिलाफ कार्रवाई करें केजरीवाल

जे.के. शुक्ला/ नई दिल्ली: 6 जनवरी, 2023।
शुक्रवार को दिल्ली नगर निगम (MCD) के सदन की बैठक में एक बार फिर माननीयों ने शर्मसार किया। मेयर का चुनाव होने से पहले ही शपथ ग्रहण के दौरान बहुमत प्राप्त आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। इस दौरान किसी पार्षद का हाथ टूटा तो किसी का पैर टूट गया। आप के एक पार्षद के हाथ इन गंभीर चोट आई है तो बीजेपी के एक पार्षद का पैर टूट गया है।
इसके पश्चात आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच तकरार शुरू हो गई है। आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि उनकी पार्टी के पार्षदों के साथ मारपीट हुई है, अतः वो बीजेपी नेताओं के खिलाफ एफआईआर कराएंगे। आप नेता आतिशी और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी उपराज्यपाल के ऊपर बीजेपी के साथ मिलीभगत के आरोप लगाए हैं। दूसरी ओर बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है कि एमसीडी हाउस में जो हिंसा देखी गई है, एमसीडी के इतिहास के पिछले 70 सालों में ऐसी कोई मिसाल नहीं है। आप एमएलए आतिशी, दुर्गेश पाठक, जरनैल सिंह, संजीव झा, ऋतुराज गोविंद जैसे वरिष्ठ आप नेताओं को जो ‘आप’ का देशव्यापी विस्तार अभियान चलाते हैं उन्हें  खुद शोर शराबा करते देख  और अपने नए पार्षदों को खुले आम गुंडागर्दी और हिंसा करने की हिदायत देते देख लोग भौचक्के रह गये।
उन्होंने आगे कहा कि नए पार्षदों से गुंडागर्दी के अलावा और क्या उम्मीद की जा सकती है जब वे 3 बार के विधायक जरनैल सिंह को पीठासीन अधिकारी के मंच पर चढ़कर गाली देते हुए देखते हैं।
दिल्ली के लोग आज उम्मीद करते हैं कि मुख्यमंत्री जरनैल सिंह और हिंसा भड़काने वाले अन्य विधायकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करेंगे।