सेंट जेम्स स्कूल चंदर विहार ने मनाया वाार्षिक दिवस

-निगम पार्षद रमेश गर्ग ने किया उद्घाटन

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली,1 फरवरी।

सेंट जेम्स माॅडल स्कूल चंदर विहार पटपडगंज ने आज अपना वार्षिक दिवस मनाया। जिसका उदघाटन निगम पार्षद रमेश गर्ग और निशा गर्ग ने दीप प्रज्जवलन कर किया। इस अवसर पर सेंट जेम्स माॅडल स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमति बबीता गुप्ता ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। स्कूल द्वारा कार्यक्रम की शुरूआत गणेश वंदना द्वारा की गई। करीब दो घंटे चले कार्यक्रम में स्कूली छात्रों ने करोना महामारी में डाक्टरों की भूमिका तथा लोगों में मोबाइल की लत आदि पर आधारित थीम पर नृत्य प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में राष्टृीय एकता विषय पर आधारित नाटक आकर्षण का केंद्र रहा। इस मौके पर रेखा अग्रवाल, ममता अग्रवाल एवं स्कूली टीचरों ने बच्चों के परिवार वालो से मुखातिब होकर शिक्षा के महत्व के बारें मंे भी चर्चा की एवं स्कूल के अन्य कार्यकल्पो की जानकारी दी। इस अवसर पर स्कूल की सभी अध्यापिकाओं को भी सम्मानित किया गया।