अब 6 फरबरी को होगा दिल्ली के मेयर का चुनाव

-उपराज्यपाल ने दिल्ली नगर निगम की पहली स्थगित बैठक के लिए दी हरी झंडी

जे.के.शुक्ला/ नई दिल्ली: 1 फरबरी, 2023।
दिल्ली के मेयर का चुनाव अब 6 फरबरी को होगा। उराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने निगम की पहली स्थगित बैठक को पनः कराए जाने के लिए हरी झंडी दे दी है। बता दें कि बीते 24 जनबरी को हंगामे को आधार बताते हुए बैठक को स्थगित कर दिया गया था। जिसकी वजह से मेयर का चुनाव नहीं हों सका था।
दिसम्बर 2022 में चुनाव होने के बाद नवगठित दिल्ली नगर निगम की पहली बैठक 6 जनवरी को बुलाई गई थी। लेकिन उस बैठक में मनोनीत निगम पार्षदों को पहले शपथ दिलाये जाने के मुद्दे पर हंगामा हो गया था। जिसकी वजह से पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने बैठक की कार्यवाही को अगली बैठक तक के लिए स्थगित कर दिया था।
इसके पश्चात स्थगित बैठक को पुनः 24 जनवरी को बुलाया गया था। इस बैठक में सभी पार्षदों ने शपथ तो ले ली थी, लेकिन मेयर के चुनाव की घोषणा होते ही पक्ष-विपक्ष के पार्षदों ने हंगामा शुरू कर सिया था, जिसकी वजह से यह चुनाव नहीं हो सका था।
अब 6 फरवरी 2023 को मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के लिए 6 सदस्यों का चुनाव होगा। लेकिन अब ये देखना दिलचश्प होगा कि इस बैठक में मेयर का चुनाव हो पाता है अथवा नहीं।
कोर्ट में पहुंचा मामला
बता दें कि 24 फरवरी को मेयर का चुनाव नहीं कराए जाने के मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई है। इस मामले की सुनवाई 3 फरवरी को होनी है। अब ये देखना है कि मेयर के चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट का क्या रुख रहता है।