-हिंदू पर्व समारोह समिति का आयोजन, दिल्ली माइनॉरिटीज वेलफेयर एसोसिएशन हुआ सहभागी
पूरे देश के साथ राजधानी दिल्ली में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर हिंदू पर्व समारोह समिति ने शोभा यात्रा का आयोजन किया। इस मौके पर दिल्ली माइनॉरिटीज वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले बहुत से मुस्लिमों ने भागीदारी की। एक बहुत ही प्रचलित प्रार्थना है तू ही राम हैं तू रहीम है। तू करीम कृष्ण खुदा हुआ।। अर्थात राम, रहीम, कृष्ण और अल्लाह सब एक ही है। ईश्वर एक है नाम अनेक इस बात का पुष्टि सभी धर्मों के धर्मग्रंथों में मिलता है चाहे वह गीता, कुरान, बाईबल, गुरु ग्रंथ साहिब व अन्य ग्रंथ क्यों न हो। एक और उक्ति बहुत प्रचलित है वह हैं। हिंदू-मुस्लिम-सिख ईसाई सब एक है भाई -भाई यानी परमपिता परमेश्वर का पुत्र होने के नाते आपस में सभी भाई भाई हैं लेकिन समाज के अंदर कुछ लोग खासकर राजनीति के लोग अपने व्यक्तिगत फायदे के लिए हिंदू-मुस्लिम, मंदिर-मस्जिद के झगड़े को बढ़ावा देकर समाज को बांटने का काम करते हैं।