बड़बोलापन छोड़ें सिद्धू तो बना सकते हैं सीएम का चेहराः शुक्ला

-स्वराज जनता पार्टी ने भेजा नवजोत सिंह सिद्धू को प्रस्ताव
-दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी स्वराज जनता पार्टी

टीम एटूजैड/नई दिल्ली
पंजाब सरकार के पूर्व मंत्री और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू को स्वराज जनता पार्टी ने प्रस्ताव दिया है कि वह बड़बोलापन छोड़ दें और देश के बारे में सोचें। यदि वह ऐसा करते हैं तो स्वराज जनता पार्टी उन्हें दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपनी ओर से मुख्यमंत्री का चेहरा बनाकर उतार सकती है। स्वराज जनता पार्टी के अध्यक्ष ब्रिजेश शुक्ला ने कहा कि ‘हमारी पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी है। जिला और मंडल स्तर पर कार्यकर्ताओं को पार्टी से जोड़ा जा रहा है। पार्टी ने विशेष सदस्यता अभियान चला रखा है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़ा जा सके।’
एक सवाल के जवाब में ब्रिजेश शुक्ला ने कहा कि ‘नवजोत सिंह सिद्धू के बड़बोलापन छोड़ दें और पाकिस्तान के बजाय भारत देश के बारे में सोचें तो उन्हें स्वराज जनता पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री का चेहरा बनाकर उतार सकती है।’ बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब की कांग्रेस सरकार से अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले वह भाजपा के लंबे समय तक सांसद रहे, लेकिन बाद में वह भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए थे। सिद्धू कैप्टन अमरिंदर सिंह के मना करने के बावजूद पाकिस्तान चले गए थे और वहां खालिस्तान समर्थकों और आईएसआई के लोगों से मुलाकात की थी। सिद्धू ने भारत की ओर से पाकिस्तान के साथ बात करने का भी समर्थन किया था। इसके बाद कांग्रेस में उनका विरोध लगातार बढ़ता जा रहा था।