-स्क्रीनिंग के लिए सभी जिला उपायुक्तों को लिखा पत्र
-डार्क शीप और डेड वोण्ड बन चुके पुलिसकर्मी निशाने पर
विकास चौहान/नई दिल्ली
दिल्ली पुलिस ने निठल्ले, लापरवाह और भ्रष्ट पुलिसवालों को बाहर निकालने का फैसला किया है। इस संबंध में 23 जुलाई को एक आदेश जारी किया गया। दिल्ली पुलिस के विजिलेंस विभाग ने सभी जिलों के डीसीपी को इस बारे में पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि वो ऐसे पुलिसकर्मियों की स्क्रीनिंग करें जो निठल्ले, लापरवाह और भ्रष्ट हैं. स्क्रीनिंग पूरी होने के बाद उन पर कार्रवाई की जाएगी।
पत्र में कहा कि डार्क शीप और डेड वोण्ड बन चुके पुलिसकर्मियों को बाहर का रास्ता दिखाया जाए। सिपाही से लेकर सब इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों की स्क्रीनिंग डीसीपी करेंगे। जबकि इंस्पेक्टर रैंक की स्क्रीनिंग जॉइंट सीपी करेंगे। विजिलेंस विभाग ने कुल 8 बिंदुओं पर स्क्रीनिंग कर कार्रवाई करने के लिए कहा है। इन 8 बिंदुओं में भ्रस्टाचार, डयूटी से गायब रहना, आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहना, नशे का आदी होना, या किसी आपराधिक केस में कोर्ट से आरोप तय होने जैसे मामलों पर कार्रवाई करने के लिए कहा है।