कोरोना के विनाश के लिए शनि पूजा

-शनिदेव जयंती पर किया तैलीय अभिषेक

टीम एटूजैड/ नई दिल्ली
शुक्रवार को शनिदेव जयंती के मौके पर विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। राजधानी के गांधी मैदान स्थित प्रसिद्ध श्री शिव नवग्रह धाम मंदिर में अमावश्या के मौके पर शनिदेव तैलाभिषेक किया गया। कोरोना के संक्रमणकाल के दौरान भारत सरकार के आदेश से जहां पूरे भारत में मंदिर बंद हैं। वहीं राजधानी दिल्ली के प्रसिद्ध श्री शिव नवग्रह धाम मंदिर, गांधी मैदान, चांदनी चौक में शुक्रवार को देवां के न्यायाधीश देव श्री शनिदेव महाराज की जयंती के पावन अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए, मास्क लगाकर मंदिर के महंत शिवशंकर जी महाराज व मंदिर के पुजारी आचार्य मुकेश शास्त्री जी के सानिध्य में शनिदेव महाराज का तैलाभिषेक किया गया।

यह भी पढ़ेंः- नॉर्थ डीएमसीः निजी फेसबुक अकाउंट पर सरकारी भर्ती का फरमान

महंत शिवशंकर जी महाराज ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के आगे भक्त विवश हैं। लेकिन ऐसे संकटकाल में उन्हें मंदिर ना आने का आदेश दिया गया है। साथ ही राष्ट्र के कल्याणार्थ कोरोना वायरस के विनाश के लिए शनि महाराज से प्रार्थना की गई है। विशेष तौर पर आज की पूजा देश के प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी जी की ओर से बाबा के चरणो में समर्पित की गई है। महंतश्री ने आशा व्यक्त की कि भारत ही पहला ऐसा देश होगा, जो इस कोरोना वायरस के खात्में की वैक्सीन बनाने में कामयाब होगा। तत्पश्चात शनिदेव महाराज का श्रृंगार कर भोग लगाया गया।