-बीते 10 वर्षों से अध्यक्ष पद की निभा रहे थे जिम्मेदारी
टीम एटूजैड/ नई दिल्ली
रमज़ान-उल-मुबारक इन्तेज़ामिया कमेटी के संरक्षक डॉ. मुफ्ती मौहम्मद ताहिर हुसैन ने कमेटी के पदाधिकारियों और सदस्यों की सहमति से शमीम अहमद खान को कमेटी का चेयरमैन घोषित किया। इस पद पर शमीम का चुनाव सर्वसम्मति से किया गया। इस मौके पर डॉ. मुफ्ती मौहम्मद ताहिर हुसैन ने कहा कि शमीम अहमद खान पिछले 10 वर्षों से कमेटी के अध्यक्ष पद पर रहते हुए अच्छा काम कर रहें है। अतः उनका प्रमोशन करते हुए उन्हें कमेटी के चेयरमैन के पद के लिए चुना गया है।
यह भी पढ़ेंः- नॉर्थ डीएमसीः सबसे बड़ा निगम… कुछ आईएएस की लॉबिंग… जूनियर अफसरों का रहमोकरम
इस मौके पर सबका आभार जताते हुए शमीम अहमद खान ने कहा कि देश में इस समय कोरोना वायरस की महामारी फैली हुई है। ऐसे में जिस तरह रमज़ान मुबारक के दिनों में सबने अपने अपने घरों में रहकर इबादत की है। उसे बरकरार रखते हुए इस बार ईद का त्यौहार भी बहुत ही सादगी के साथ ही मनाया जाए। सभी लोग ईद की नमाज़ भी अपने अपने घरों में ही अदा करें। उन्होंने कोरोना वायरस को बढ़ने से रोकने के लिए सभी मुस्लिम भाइयों और बहनों से इस बार ईद की खरीदारी नहीं करने के साथ साथ गरीब परिवारों की भरपूर मदद करने की भी अपील की है।