-यूपी सरकार में 5 बार मंत्री और विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष रह चुके हैं रिजवी
टीम एटूजेड/ नई दिल्ली
तीन तलाक, कश्मीर में अनुच्छेद 370 और राम मंदिर मुद्दे के बावजूद भारतीय जनता पार्टी का जनाधार मुस्लिमों में बढ़ रहा है। 53 साल तक कांग्रेस में रहने के बाद सीतापुर के अम्मार रिजवी ने अब भाजपा का दामन थाम लिया है। उन्होंने भाजपा महासचिव अरुण सिंह की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली।
रिजवी ने इस मौके पर कहा कि वह अल्पसंख्यकों में भाजपा को लेकर फैले भ्रम को दूर करके मुख्यधारा में लाने का काम करेंगे। खुद को प्रधानमंत्री मोदी से प्रभावित बताते हुए प्रधानमंत्री और सरकार की नीतियों की प्रशंसा की। रिजवी ने बताया कि जब वह हज के लिये गए थे तब सऊदी अरब में लोग पीएम मोदी की तारीफ कर रहे थे। अल्पसंख्यकों में भाजपा के बारे में एक प्रकार की गलतफहमी और भ्रम पैदा करने का काम किया जा रहा है। जिसे दूर किया जाना जरूरी है। पांच बार यूपी सरकार में मंत्री और विधान परिषद में विपक्ष के नेता रहे रिजवी ने कहा कि वह अब अमित शाह और जेपी नड्डा के नेतृत्व में काम करेंगे।