-नई पब्लिसिटी एंड इनफॉरमेशन निदेशक का कारनामा
-अपनी नियुक्ति से एक दिन पहले ही कर दी थी घोषणा
टीम एटूजैड/ नई दिल्ली
एक ओर कोरोना काल में उत्तरी दिल्ली के अधिकारी और कर्मचारी अपने वेतन के लिए तीन महीनों से इंतजार कर रहे हैं। दूसरी ओर निगम के कुछ लॉबिंग वाले अधिकारी एक के बाद एक कारनामों को अंजाम देते जा रहे हैं। इनके कारनामों को लेकर अब सियासी लोगों के बीच लगातार नाराजगी बढ़ती जा रही है। नया कारनामा नॉर्थ डीएमसी के पब्लिसिटी एंड इनफॉरमेशन (पी एंड आई) विभाग से जुड़ा है।
यह भी पढ़ेंः- नॉर्थ डीएमसीः लापरवाह अफसर… नहीं काम कर रहा प्रापर्टी टैक्स पोर्टल
हाल ही में पी एंड आई विभाग की निदेशक नियुक्ति हुई एक महिला अधिकारी ने विभाग में तीन लोगों को भर्ती करने के लिए एक विज्ञापन ही अपने पर्सनल फेसबुक अकाउंट पर जारी कर दिया। इसको लेकर नगर निगम के नेताओें ने नाराजगी जाहिर की है और इस भर्ती को तुरंत निरस्त करने की बात कही है।
यह भी पढ़ेंः- बसें तो नहीं चलीं पर लल्लू चले गए जेल… मुश्किल जारी… कांग्रेस पर रहा बुधवार भारी
सूत्रों का कहना है कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम में तैनात कुछ अधिकारी लॉबिंग के तहत अपने कुछ चहेतों को निगम में नौकरी देना चाहते हैं। इसके लिए ही यह विज्ञापन उस अधिकारी द्वारा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जारी किया गया है। बता दें कि इस गुट में शामिल कुछ अधिकारियों के पास निगम के ज्यादातर मलाईदार पद हैं। आरोप है कि पूर्व आयुक्त ने इन गिने-चुने अधिकारियों में जानबूझकर पदों की यह बंदरबांट की थी। लेकिन अब धीरे-धीरे इन विभागों में अनियमितताएं बरते जाने की खबरें बाहर आने लगी हैं।
यह भी पढ़ेंः- दिल्लीः खुलीं शराब की निजी दुकानें… ऑड ईवन रहेगा लागू,
निगम के नेताओं ने इस बात पर भी आश्चर्य जताया है कि इस अधिकारी की नियुक्ति का आदेश 28 अप्रैल को जारी किया गया था। लेकिन इस अधिकारी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक दिन पहले ही यानी 27 अप्रैल से निदेशक पद संभाले जाने की पोस्ट डाल दी थी। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि निगम में कुछ अधिकारी एक सोची-समझी रणनीति के तहत पुराने अधिकारियों को साइडलाइन कर रहे हैं।
निगम में इकट्ठे हुए लापरवाह अधिकारीः अवस्थी
आम आदमी पार्टी ने उत्तरी दिल्ली नगर निगम की कार्यप्रणाली को लेकर कड़ा ऐतराज जताया है। पार्टी प्रवक्ता हरीश अवस्थी ने कहा कि नगर निगम में कुछ लापरवाह अधिकारियों का गुट इकट्ठा हो गया है। इन अधिकारियों का ध्यान केवल पद हथियाने पर लगा है, निगम की आर्थिक हालत सुधारने के लिए यह कुछ नहीं करना चाहते। लंबी-चौड़ी डींगें मारकर प्रॉपर्टी टैक्स का पोर्टल शुरू किया गया था, लेकिन उसमें 2020-21 का ऑप्शन ही नहीं दिया। एक ओर निगमकर्मियों को तीन महीने से सेलरी नहीं मिली और दूसरी ओर जो काम हो रहा है उसे भी यह अधिकारी ठीक ढंग से नहीं कर रहे। अवस्थी ने कहा कि बीजेपी नेता स्थिति को संभाल ही नहीं पा रहे हैं। इसके चलते यह अधिकारी अपनी मनमानी पर उतारू हैं। अपने निजी सोशल मीडिया अकाउंड पर लोगों की भर्ती का विज्ञापन जारी करना हर तरह से गलत है। ऐसे अधिकारियों पर तुरंत अंकुश लगाया जाना चाहिए।
चुप हैं अधिकारी
इस संबंध में संबंधित अधिकारियों से जानकारी मांगी गई, लेकिन संबंधित अधिकारी जानकारी देने के लिए उपलब्ध नहीं हुए। यदि नॉर्थ दिल्ली नगर निगम के संबंधित अधिकारियों की ओर से कोई जानकारी आती है तो उसे खबर में स्थान दिया जाएगा और उसे भी पाठकों तक पहुंचाया जाएगा।