-10 जनवरी तक किए जा सकेंगे नामांकन
-16 तक वापसी, 23 जनवरी को होगा मतदान
टीम एटूजैड/ नई दिल्ली
नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) से संबद्ध दिल्ली पत्रकार संघ के द्विवार्षिक चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया जोरों पर है। नई दिल्ली के जंतर मंतर रोड स्थित एनयूजे-डीजेए कार्यालय में किसी भी पद के लिए 10 जनवरी, 2020 तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। यदि आवश्यक हुआ तो 23 जनवरी को वोट डाले जाएंगे। बता दें कि अब तक तीन दर्जन से ज्यादा नामांकन पत्र दाखिल किए जा चुके हैं।
निर्वाचन अधिकारी रासबिहारी ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए 1, उपाध्यक्ष पद के लिए 4, महासचिव पद के लिए 1, सचिव पद के लिए 3, कोषाध्यक्ष पद के लिए 1 और कार्यकारिणी सदस्य के लिए 15 पदों पर चुनाव होगा। नामांकन पत्रों की जांच 11 जनवरी को की जाएगी। 16 जनवरी तक कोई भी उम्मीदवार चुनाव से अपना नाम वापस ले सकेगा।
अब तक अध्यक्ष पद के लिए तीन, महासचिव पद के लिए दो, उपाध्यक्ष पद के लिए पांच और अन्य पदों के लिए कई-कई नामांकन पत्र प्राप्त हुए हैं। नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी के बाद दिल्ली पत्रकार संघ कार्यालय की ओर से उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की जाएगी।