आम लोगों के लिए खुला मुगल गार्डन

-8 मार्च तक आम लोग कर सेंगे नजारा
-सुबह 10 से सांय 4 बजे तक कर सकेंगे सैर

टीम एटूजैड/ नई दिल्ली
रायसीना हिल्स में स्थित राजशाही गार्डन यानी मुगल गार्डन को आम लोगों के लिए खोल दिया गया है। राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन गहरे रंग के गुलाबों, सफेद डेजी और ट्यूलिप की लंबी कतारों के साथ अपने वार्षिक उद्यानोत्सव से वसंत का स्वागत करने को तैयार है। राष्ट्रपति भवन परिसर में स्थित यह आकर्षक उद्यान आम जनता के लिए पांच फरवरी से खुल गया है।
मुगल गार्डन में इस बार करीब 10 हजार की संख्या में ट्यूलिप, 138 तरह के गुलाब और 70 तरह के लगभग 5000 मौसमी फूल यहां आने वालों का स्वागत करेंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को पत्नी के साथ मुगल गार्डन के खूबसूरत फूलों का आनंद लिया।