MCD BREAKING: मेयर नोमिनेशन में नहीं बुलाया तो मुकेश गोयल ने दी इस्तीफे की धमकी

-गोयल को मनाने में जुटे आप नेता

हीरेन्द्र सिंह राठौड़/ नई दिल्लीः 18 अप्रैल, 2023।
दिल्ली नगर निगम (Municipal Corporation of Delhi) का चुनाव हुए करीब साढे चार महीने होने जा रहे हैं। इतने दिनों में आम आदमी पार्टी (AAP) के अंदर उहापोह की स्थिति देखने को मिलने लगी है। मेयर (Mayor) व डिप्टी मेयर (Deputy Mayor) पद के लिए हुए पिछले चुनाव में आप के पार्षदों ने क्रॉस वोटिंग की थी। अब ताजा मामला आप पार्टी के निगम पार्षद और नगर निगम में नेता सदन मुकेश गोयल (Leader of the House Mukesh Goyal) का है। मेयर शैली ओबरॉय की कार्यप्रणाली से नाराज मुकेश गोयल ने पार्टी नेतृत्व को अपने इस्तीफे की धमकी दे डाली है।
दरअसल सोमवार को आम आदमी पार्टी की ओर मेयर शैली ओबरॉय और डिप्टी मेयर आले इकबाल ने चुनाव के लिए अपने-अपने नामांकन पत्र भरे थे। बताया जा रहा है कि नामांकन में शामिल होने के लिए ना तो पार्टी की ओर से मुकेश गोयल को बुलाया गया और नाही शैली ओबरॉय या फिर आले इकबाल ने उन्हें नामांकन में शामिल होने के लिए फोन किया। शैली ओबरॉय और आले इकबाल अपने अपने डमी केंडिडेट्स के साथ सीधे निगम सचिव कार्यालय में जाकर नोमिनेशन करके आ गये।
सूत्रों का कहना है कि जैसे ही यह बात नेता सदन मुकेश गोयल को पता चली तो उन्होंने पार्टी नेतृत्व के कई नेताओं को फोन करके अपनी नाराजगी व्यक्त कर दी। उन्होंने कहा कि पार्टी के लोगों को यदि नेता सदन के पद की गरिमा को बनाकर नहीं रखना है तो वह इस्तीफा दे देंगे। सूत्रों का यह भी कहना है कि इसके बाद आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह, नगर निगम के प्रभारी दुर्गेश पाठक और कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने मुकेश गोयल माफी मांगते हुए शांत कराया है।
आम आदमी पार्टी के एक नेता का कहना है कि मेयर शैली ओबरॉय पहली बार चुनाव लड़कर निगम पार्षद बनी हैं और उन्हें बहुत कम समय में निगम की बड़ी जिम्मेदारी मिल गई है। इसके अलावा उन्हें एक बार फिर से मेयर बनाने की घोषणा कर दी गई लेकिन उन्हें निगम के नेताओं के प्रोटोकॉल का शायद अंदाजा नहीं होगा। लेकिन आले इकबाल पहले भी पार्षद रह चुके हैं और जोन के चयरमैन भी रह चुके हैं। कम से कम उन्हें नेता सदन मुकेश गोयल के पद की गरिमा को रखते हुए नामांकन के समय शामिल रखना चाहिए था।