MCD में माफियाराजः जिसे नोएडा अथॉरिटी ने किया डिसक्वालीफाई… उसी पर MCD की मेहरबानी… दे दिये बड़े-बड़े पार्किंग साइट

-अब दो नई कंपनियों के जरिये कुछ और पार्किंग साइट हथियाने का खेल जारी
-नोएडा अथॉरिटी का करीब 19.5 करोड़ का बकायेदार है अभय कुमार सिंह
-एमसीडी का भी लाखों रूपये बकाया, फिर भी बिना टेंडर के दे दिया ठेका

हीरेन्द्र सिंह राठौड़/ नई दिल्लीः 19 अप्रैल, 2023।
दिल्ली नगर निगम (Municipal Corporation of Delhi) में छाये माफिया राज (Mafia Raj) की कहानियां बहुत बड़ी हैं। जिस ठेकेदार को नोएडा अथॉरिटी (NOIDA Authority) ने मोटे बकाये के चलते पार्किंग का ठेका (Parking Tander) देने से डिसक्वालीफाई कर दिया, उसी को एमसीडी (MCD) ने बड़े-बड़े पार्किंग साइट दे दिये। निगम के आरपी सेल (RP Cell) के कुछ अधिकारियों की मेहरबानी तो इतनी रही कि लाखों रूपये के बकाये के बावजूद उसी ठेकेदार को बिना टेंडर के दूसरी जगह का ठेका भी दे दिया। अब नगर निगम इसी ठेकेदार को 9 नये पार्किंग साइट के साथ इसी की दो नई कंपनियों को अलग से 5 पार्किंग साइट के ठेके देने जा रहा है।
अभय कुमार सिंह के नाम से एक पार्किंग ठेकेदार दिल्ली नगर निगम की कई पार्किंग साइट चला रहा है। एमसीडी ने इनमें से एक बीहाइंड सेल्स टैक्स ऑफिस की पार्किंग साइट उसे 21 मार्च 2022 को 81 हजार रूपये प्रति माह के मासिक शुल्क पर अलॉट की थी। आरपीसेल से प्राप्त सूचना के मुताबिक केवल इसी पार्किंग के मासिक शुल्क के रूप में इस ठेकेदार की ओर जनवरी 2023 तक ही 5 लाख 87 हजार 640 बकाया हो गया था। केवल इतना ही नहीं इस पार्किंग माफिया पर कुछ निगम अधिकारियों की इतनी ज्यादा मेहरबानी रही कि 4 नवंबर 2022 को उसे बिना कोई टेंडर जारी किये एक और बैक साइड ऑफ एक्सप्रेस वे बिल्डिंग आईटीओ की पार्किंग और दे दी गई।
एटूजेड न्यूज को मिले दस्तावेजों के मुताबिक इसी ठेकेदार अभय कुमार ने नोएडा सेक्टर- ़63 के क्लस्टर-2 के पार्किंग साइट्स के ठेके के लिए आवेदन किया था। लेकिन नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों ने अपने 27 मार्च 2023 के आदेश के जरिये उसे डिस्क्वालीफाई कर दिया। प्राप्त दस्तावेजों के मुताबिक ठेकेदार अभय कुमार के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में एक क्रिमिनल केस चल रहा है। वह नोएडा में राजेंद्र सिंह के नाम से क्लस्टर- 1, क्लस्टर-3 व क्लस्टर- 5 के पार्किंग साइट्स के ठेके लिये थे। इसके पश्चात उसने तीनों क्लस्टर की पार्किग का करीब 19 करोड़ 50 लाख रूपया जमा नहीं कराया। जिसकी वजह से नोएडा अथॉरिटी ने पार्किंग के ठेकों में भागीदारी से डिस्क्वालीफाई कर दिया।
अब एमसीडी उसी अभय सिंह को दिल्ली नगर निगम के पार्किंग साइट नंबर- 37 की गोविंदपुरी के ब्लॉक कालकाजी, साइट नंबर- 39 नीयर पुलिस स्टेशन शकरपुर, साइट नंबर- 40 पुलिस स्टेशन किशन कुंज थाना शकरपुर, साइट नंबर- 42 इन फ्रंट ऑफ प्लॉट नंबर-5 से 9 ईरोस टॉवर, डिस्ट्रक सेंटर लक्ष्मी नगर, साइट नंबर-44 पीएसके मार्ग डिस्ट्रक सेंटर लक्ष्मी नगर, साइट नंबर- 48 श्मशान घाट अंडर बाउंड्री वॉल गीता कालोनी, साइट नंबर- 49 नीयर कम्युनिटी हॉल सब्जी मंडी गीता कालोनी, साइट नंबर- 56़ अराउंड स्कोप मीनार प्लॉट नंबर-2 लक्ष्मी नगर और साइट नंबर- 59 नीयर रमेश पार्क लक्ष्मी नगर के नये पार्किंग साइट देने जा रहा है।
केवल इतना ही नहीं पार्किंग के नये टेंडर्स में ठेकेदार अभय कुमार सिंह ने अपनी दो नई कंपनियां लॉंच कर दी हैं। एमसीडी इनमें से एक बीएस इन्फ्रा नामक कंपनी को एमसीडी पार्किंग साइट नंबर- 23 वीडियोकॉन टॉवर झंडेवालान और साइट नंबर- 64 अरबिंदो प्लेस मार्केट के पार्किंग साइट और दूसरी बीएस एंटरप्राईजेज नामक कंपनी को पार्किंग साइट नंबर- 22 प्लॉट नंबर 9-ए डिस्ट्रक सेंटर राजेंद्रा प्लेस मल्टी लेवल पार्किंग, साइट नंबर- 26 अजमेरी गेट से हमदर्द चौक पार्किंग और साइट नंबर- 34 अंडर फ्लाईओवर सीलमपुर के पार्किंग साइट के ठेके देने जा रही है। प्राप्त दस्तावेजों के मुताबिक ठेकेदार अभय कुमार सिंह का इन दोनों कंपनियों के साथ बैंक ट्रांजेक्शन होता रहा है। बताया जा रहा है कि दोनों कंपनियों मालिक नरेंदर यादव और भीम सिंह अभय कुमार सिंह के पुराने सहयोगी हैं।