-पूर्व पीएम मनमोहन सिंह से मिला दिल्ली कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चौपड़ा के नेतृत्व में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें करतारपुर साहिब गुरुद्वारा में दिल्लीवासियों की ओर से रुमाले का पूरा सेट और चंदी का छत्र भेंट करने के लिए सौंपा। सुभाष चौपड़ा ने डा0 मनमोहन सिंह को सरोपा और कृपाण भी भेंट की। बता दें कि मानवता के प्रतीक गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर पूर्व प्रधानमंत्री डा0 मनमोहन सिंह करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह के मौके पर गुरुद्वारा करतारतपुर सांहब के दर्शन करेंगे। डा0 मनमोहन सिंह से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चौपड़ा, दिल्ली की पूर्व मंत्री किरण वालिया, गुरचरण सिंह राजू, अबजीत सिंह गुलाटी, जगजीत सिंह सिक्का, गुरमीत सिंह, कुलजीत सिंह, अमनदीप सिंह, टोनी सब्बरवाल, सुखविन्दर सिंह आदि शामिल रहे।
डा0 मनमोहन सिंह से मिलने के बाद सुभाष चौपड़ा ने कहा कि दिल्लीवासियों के कल्याण, खुशहाली और समृद्धि के लिए हमने अपनी श्रद्धा के तहत गुरु नानक साहब के प्रति रुमाले और चांदी का छत्र अर्पित किया है। हमने डा0 मनमोहन सिंह के द्वारा अपनी आस्था गुरु नानक देव जी के प्रति समर्पित की और उनसे दिल्ली में शांति और अमन चैन की प्रार्थना की।