-‘एक्स सर्विस मैन विद केजरीवाल’ का मिला इनाम
आम आदमी पार्टी ने अपने कई उम्मीदवारों पर इस बार बड़ा दांव खेला है। पार्टी ने दिल्ली केंट से दो बार विधायक रहे कमांडो सुरेंद्र सिंह का टिकट काटकर इस बार वीरेंद्र कादियान को टिकट दिया है। बता दें कि 2015 में विधानसभा चुनाव से पहले वीरेंद्र कादियान कैंट बोर्ड में आप के टिकट पर पार्षद का चुनाव हार गए थे। उन्हें भाजपा के जगत सिंह लोहिया ने करीब एक हजार मतों से हराया था।
यहां यह जान लेना भी जरूरी है कि पिछले 29 दिसंबर को वीरेंद्र कादियान के नेतृत्व में दिल्ली एक्स सर्विस मैन एसोसिएशन के बैनर तले दिल्ली के कॉन्सटीट्यूशन क्लब में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में स्टेज के बैकड्रॉप पर ‘एक्स सर्विस मैन विद केजरीवाल’ का नारा दिया गया था। इससे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तो खुश हुए थे, लेकिन एक्स सर्विस मैन नाराज हो गए थे। माना जा रहा है कि उसी कार्यक्रम के इनाम बतौर वीरेंद्र कादियान को टिकट दिया गया है। खास बात है कि कादियान को पार्षद के चुनाव में हराने वाले जगत सिंह लोहिया अब विधानसभा चुनाव में बीजेपी से टिकट के दावेदार हैं। यदि बीजेपी जगत सिंह लोहिया को टिकट दे देती है तो कैंट की सीट पर मुकाबला दिलचस्प होगा।