दिल्लीः अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला शुरू

-वाणिज्य मंत्री सीआर चौधरी ने किया उद्घाटन
-भ्रामक विज्ञापनों से बचें निर्माताः चौधरी

टीम एटूजैड/ नई दिल्ली
नई दिल्ली के प्रगति मैदान में बुधवार से दुनिया का मेला शुरू हो गया। 38 वें अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का उद्घाटन केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सीआर चौधरी ने किया। इस मौके पर केन्द्रीय संस्कृति राज्य मंत्री डॉ महेश शर्मा भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि सरकार भ्रामक विज्ञानों के खिलाफ जल्दी सख्त कानून लाने जा रही है। उपभोक्ताओं के लिये वस्तुओं की गुणवत्ता महत्वपूर्ण होती है। जरूरी है कि निर्माता अच्छी प्रतिष्पर्धा और व्यापार बढ़ाने के लिए अपने उत्पादों की गुणवत्ता पर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि भ्रामक प्रचार पर अंकुश लगाने के लिये उपभोक्ता संरक्षण संशोधन विधेयक के आगामी शीतकालीन सत्र में पारित होने की उम्मीद है। एक सवाल के जवाब में चौधरी ने कहा कि प्रगति मैदान को एक विश्वस्तरीय अत्याधुनिक प्रदर्शनी स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है। उम्मीद है कि अगले साल का व्यापार मेला बड़े पैमाने पर इसी अत्याधुनिक प्रदर्शनी स्थल पर आयोजित किया जायेगा। निर्माण कार्य की वजह से इस साल व्यापार मेले का आयोजन मात्र 20 से 25 प्रतिशत क्षेत्र पर ही किया जा रहा है।
बता दें कि व्यापार मेला 27 नवंबर तक चलेगा। पहले चार दिन यानी 14 से 17 नवंबर कारोबारी दर्शकों के लिये निर्धारित हैं। केन्द्रीय संस्कृति राज्य मंत्री डॉ महेश शर्मा ंने मेले में अफगानिस्तान को भागीदार देश और नेपाल को फोकस देश के रूप में शामिल किये जाने पर प्रसन्नता जताई। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के साथ भारत के दोस्ताना संबंध हैं। उन्होंनें कहा कि भारत तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है। हम इस समय दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं और पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में आगे बढ रहे हैं। केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु का वीडियो संदेश भी उदघाटन समारोह में प्रसारित किया गया। उन्होंनें कहा, “भारत यदि तेजी से विकास करता है तो उसके सभी भागीदार देशों को इसका लाभ मिलेगा। देश में कारोबार सुगमता को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है। सरकारी खरीद में पारदर्शिता को बढ़ावा दिया गया है।“ वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री सी आर चौधरी ने विश्व बैंक की रिपोर्ट का जिक्र करते हुये कहा कि पिछले चार साल में कारोबार सुगमता रैकिंग में भारत 142 से 77 वें स्थान पर पहुंच गया है। देश के अलग साल तक 50वें पायदान पर पहुंचने की उम्मीद है। आईआईटीएफ 2018 में झारखंड को फोकस राज्य का दर्जा दिया गया है। प्रगति मैदान के हाल नंबर सात, आठ, नौ, दस, 11, 12 और 12 ए में आयोजित मेले में ग्रामीण और लघु उद्योगों पर जोर दिया गया है। अफगानिस्तान के दूतावास प्रभारी मोहम्मद कैरूल्ला आजाद, नेपाल के वाणज्यि दूत तीरथ प्रकाश पौडेल, आईटीपीओ के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एल सी गोयल, कार्यकारी निदेशक दीपक कुमार भी इस अवसर पर उपस्थित थे। मेले में अकेले अफगानिस्तान से 48 कंपनियां भाग ले रही हैं जबकि देश विदेश की कुल मिलाकर 800 छोटी, मझौली कंपनियां अपने उत्पादों का प्रदर्शन कर रही हैं।