-दिल्ली-एनसीआर में धूमधाम से मना त्योहार
टीम एटूजैड/ नई दिल्ली
पूर्वांचल विकास संगठन के पदाधिकारी परशुराम झा ने बताया कि लाखों लोग मंगलवार के अस्ताचलगामी सूर्च के अर्घ्य के साथ रात भर यमुना किनारे टिके रहे और छठ मैया की कृपा पाने के लिए पूजा अर्चना करते रहे। जबक लाखों लोग सुबह जल्दी यमुना किनारे बने घाटों पर पहुंचे और आस्था की डुबकी लगाने के साथ उगते सूर्य को अर्घ्य देकर अपनी पूजा संपन्न की।