-इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने शनिवार से की सीएनजी के दामों में बढ़ोतरी
-दिल्ली में 79.56 रूपये की हुई 1 किलो सीएनजी, सुबह 6 बजे से लागू
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 17 दिसंबर, 2022।
आप सीएनजी वाली गाड़ी चलाते हैं तो अब आपको अपनी जेब पहले से ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने दिल्ली में सीएनजी के दाम (CNG Price Increased in Delhi ) एक बार फिर बढ़ा दिए गए हैं। आईजीएल ने सीएनजी के दामों में 95 पैसे प्रति किलोग्राम के हिसाब से बढ़ोतरी का ऐलान किया है। मार्च से अब तक सीएनजी के दामों में 15 वीं बार बढ़ोतरी की गई है। इस घोषणा के बाद दिल्ली में सीएनजी के दाम 79.56 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गये हैं। सीएनजी की बढ़ी हुई कीमत शनिवार 17 दिसंबर 2022 को सुबह 6 बजे से लागू हो गई है।
बता दें कि दिल्ली में इससे पहले 8 अक्टूबर 2022 को सीएनएजी की कीमतें (CNG Price in Delhi) बढ़ाई गई थीं। उस दौरान सीएनजी के दाम एकदम से 3 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ाए गए थे। उसके बाद से दिल्ली में सीएनजी 78.61 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही थी। गुरुग्राम में 86.94 रुपये प्रति किलो, गाजियाबाद व नोएडा-ग्रेटर नोएडा में 81.17 रुपये और रेवाड़ी में 78.61 रुपये प्रति किलो के हिसाब से अभी सीएनजी बिक रही है। दिल्ली में सीएनजी के दाम करीब 1 रुपये बढ़ने के बाद अब माना जा रहा है कि इन शहरों में भी कीमतें बढ़ाई जाएंगी।
इस साल मार्च से अब तक 15 बार बढ़़े सीएनजी के दाम
दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी के दाम (CNG Today Price in Delhi NCR) 7 मार्च 2022 से अब तक 15वी बार बढ़ चुके हैं। तब से अब तक सीएनजी के दामों में 23.55 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है। अप्रैल 2021 में सीएनजी के दाम 36.16 रुपये प्रति किलो थे। जो अब 80 रुपये प्रति किलो तक पहुंच चुके हैं। माना जा रहा है कि रूस-यूक्रेन युद्ध लंबा खिंचने की वजह से इसमें अभी और बढ़ोतरी हो सकती है।