-46 में से एक भी उम्मीदवार को हासिल नहीं हुई जीत
टीम एटूजेड/ नई दिल्ली
हरियाणा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी एक बार फिर खाली हाथ रही है। हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों ने आप मुखिया अरविंद केजरीवाल के दिल्ली से बाहर सियासी पैर जमाने की महत्वाकांक्षा पर पानी फेर दिया है। 2019 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी हरियाणा में खाता तक नहीं खोल पाई है। यहां तक कि पार्टी को इतना वोट भी नहीं मिल पाया कि उसे राज्य की मान्यता प्राप्त पार्टी का दर्जा मिल सके।
गृह राज्य में नहीं खोल सके खाताः
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मूल रूप से हरियाणा के निवासी रहे हैं। दिल्ली से सटे हरियाणा में आम आदमी पार्टी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की कोशिश लगातार कर रही है। राज्य की कुल 90 में से 46 विधानसभा सीटों पर आप ने अपने उम्मीदवार उतारे थे। लेकिन एक भी उम्मीदवार जीत हासिल नहीं कर सका। खास बात यह रही कि चुनाव में हिस्सेदारी के बावजूद अरविंद केजरीवाल सहित आम आदमी पार्टी के किसी भी नेता ने चुनाव में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई।