-दिल्ली सरकार द्वारा किराया बढ़ाने की तैयारी
टीम एटूजेड/ नई दिल्ली
राजधानी वासियों की जेब का भार थोड़ा बढ़ने जा रहा है। ऑटो किराये में बढ़ोतरी के बाद अब ग्रामीण सेवा का किराया भी दिल्ली वालों की जेब पर भारी पड़ सकता है। दिल्ली में अलग-अलग रूटों पर चल रही ग्रामीण सेवा के किराये में बढ़ोत्तरी को सरकार जल्द मंजूरी दे सकती है। किराया बढ़ाने की मांग को लेकर ग्रामीण सेवा चालकों ने मुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री से मुलाकात की थी।
संयुक्त संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष चंदू चौरसिया के मुताबिक दिल्ली में वर्ष 2010 से 165 रूटों पर 6138 ग्रामीण सेवा वाहन चल रहे हैं। तब से लेकर अब तक इन वाहनों का किराया 5, 10 और 15 रुपये है। उन्होंने कहा कि पिछले नौ सालों में ऑटो के किराये में तीन बार वृद्धि हो चुकी है। इसलिए उन्होंने परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से ग्रामीण सेवा का किराया बढ़ाने की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल ने ग्रामीण सेवा वाहनों का किराया 10, 20 और 25 रुपये करने की मांग की है।