-दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने की घोषणा
-सुबह 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक रहेगी सुविधा
हर साल की तरह राजधानी में रहने वाली महिलाएं 15 अगस्त को यानी रक्षा बंधन के दिन डीटीसी की बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी। महिलाओं को यह सुविधा सुबह 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक रहेगी। दिल्ली ट्रांसपोर्ट काॅरपोरेशन की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि महिलाओं के लिए यह सुविधा दिल्ली शहर और एनसीआर में चलने वाली डीटीसी की सभी बसों में लागू रहेगी। खास बात है कि रक्षाबंधन के दिन अपने भाईयों के यहां जाने के लिए महिलाएं डीटीसी की एसी और नाॅन एसी सभी तरह की बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी।
डीटीसी के आला अधिकारियों ने सभी डिपो मैनेजरों को आदेश जारी किए हैं कि वह अपनी बसों के मेंटेनेंस का काम बुधवार को ही समय रहते करा लें। गुरूवार को डीटीसी अपनी अधिकतम बसों को सड़कों पर उतारेगा। ताकि रक्षा बंधन के मौके पर अपने घरों से निकलने वाली भीड़ को गंतव्य तक पहुंचने के लिए डीटीसी की सुविधा मिल सके। डीटीसी की मुफ्त सेवा का लाभ दिल्ली और एनसीआर की महिलाएं समान रूप से उठा सकेंगी।