-मरकज के अकाउंट के साथ दूसरे 10 बैंक अकाउंट संदेह के घेरे में
-मौलाना और छह करीबी और 18 मोबाइल नंबर एजेंसियों के धेरे में
टीम एटूजैड/ नई दिल्ली
‘महामारी का मरकज’ के नाम से मशहूर हुए दिल्ली के निजामुद्दीन के तबलीगी जमात के मुखिया मौलाना साद के खिलाफ दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) लगातार अपना शिकंजा कसती जा रही हैं। मरकज के मूल बैंक अकाउंट के साथ कुल 11 बैंक अकाउंट जांच एजेंसियों के निशाने पर हैं। आर्थिक गड़बड़ियों को लेकर जांच एजेंसियों की नजर इन 11 बैंक अकाउंट के अलावा साद के छह करीबी लोगों और उनके 18 मोबाइल फोन पर भी है।
मौलाना और मरकज के बैंक अकाउंट में हुए संदिग्ध ट्रांजेक्शन की बारीकी से जांच की जा रही है। जांच एजेंसियों द्वारा मौलाना साद के बेटों सहित छह अन्य दूसरे ंकरीबी रिश्तेदारों के पूरे नेटवर्क को खंगाला जा रहा है। जांच टीम के राडार पर 18 मोबाइल नंबर भी हैं। इन नंबरों की पिछले तीन महीने की कॉल डिटेल्स रिकॉर्ड (सीडीआर) और उनकी लोकेशन की जांच भी की जा रही है।
जमात के कार्यक्रम से पहले और इस दौरान मौलाना, मरकज और कुछ दूसरे बैंक खातों में विदेशों से पैसे की ट्रांजेक्शन की बात सामने आई है। विदेशी फंडिंग में मनी लॉंडरिंग की अशंका के चलते ईडी आर्थिक मामलों की जांच में जोर-शोर से जुटी है। जांच के दौरान मिले साक्ष्य और दस्तावेजों को क्राइम ब्रांच ने ईडी के हवाले कर दिया है। क्राइम ब्रांच ने दूसरे मामलों की जांच को तेज कर दिया है। इनमें मरकज और मौलाना की ओर से किस स्तर पर लापरवाही की गई, लापरवाही की साजिश में कौन-कौन लोग शामिल थे। सरकारी आदेश के बावजूद कोरोना संक्रमण के बीच हजारों की संख्या में लोगों को मरकज में रोके रखने के लिए कौन-कौन लोग जिम्मेदार थे। किन लोगों की क्या भूमिका थी जैसे मामलों में क्राइम ब्रांच ने अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।
मौलाना और मरकज जुड़े और कुछ विशेष बैंक खातों में पिछले कुद दिनों में अचानक विदेशों से ट्रांजेक्शन बढ़ गई थी। आर्थिक गड़बड़ी की आशंका के चलते जांच एजेंसियों की हवाला कनेक्शन पर पैनी नजर है। हालांकि अभी एजेंसियों की ओर से यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि मौलाना, मरकज और दूसरे बैंक अकाउंट्स में किस तरह की आर्थिक गड़बड़ियां सामने आ रही हैं। सूत्रों के मुताबिक कई हवाला से जुड़े ऑपरेटर भी जांच एजेंसियों की जद में हैं
बैंक अकाउंट्स से जुड़े मोबाइल नंबर संदेह में
जांच एजेंसियों की जद में जो 18 मोबाइल नंबर आए हैं, वह सभी संदेह के घेरे में आए बैंक अकाउंट्स से जुड़े हुए हैं। इन मोबाइल नंबरर्स की डिटेल खंगाली जा रही है। इन नंबरों के बारे में पता चला है कि यह सभी मौलाना साद के बेटों और उसके करीबी रिश्तेदारों के छह से आठ नेटवर्कस से भी जुड़े हुए हैं। इसलिए जांच एजेंसियां बड़ी गंभीरता के साथ इनके जरिए पूरे देसी-विदेशी नेटवर्क को खंगालने में जुट गई हैं।