-डिप्टी मेयर, नेता सदन और संभावित स्टेंडिंग कमेटी चेयरमैन को लोकर पार्षदों में नाराजगी
हीरेन्द्र सिंह राठौड़/ नई दिल्लीः 5 फरवरी, 2023।
मेयर व डिप्टी मेयर का चुनाव होने से पूर्व ही आम आदमी पार्टी (AAP) के निगम पार्षदों में पार्टी नेतृत्व के निर्णयों को लेकर असंतोष बढ़ने लगा है। कई पार्षद दबी जुबान से आप नेतृत्व द्वारा लिये जा रहे निर्णयों का विरोध करने लगे हैं। इसका असर सोमवार को होने वाले मेयर व डिप्टी मेयर और आने वाले दिनों में जोन के चुनाव में देखने को मिल सकता है। बताया जा रहा है कि आप (AAP) पार्षदों की नाराजगी कांग्रेस से आये नताओं को विभिन्न पदों पर दी जा रही ज्यादा तवज्जो की वजह से है।
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी (AAP) ने कांग्रेस से आये आले इकबाल को डिप्टी मेयर और मुकेश गोयल को नेता सदन की जिम्मेदारी सोंपी है। पार्टी में चर्चा है कि आने वाले दिनों में होने वाले स्टेंडिंग कमेटी के चेयरमैन के चुनाव के लिए भी पार्टी में कांग्रेस से आये एक नेता को आगे बढ़ाया जा सकता है। ऐसे में आम आदमी पार्टी (AAP) की स्थापना के समय से जुड़़े पार्टी के कई नेता अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहे हैं। नाम नहीं छापने की शर्त पर पार्टी के कई पार्षदों ने कहा कि नगर निगम में सभी पद केवल कांग्रेस से आये नताओं को दिये जाने से पार्षदों में नाराजगी बढ़ना स्वाभाविक है।
दरअसल सोमवार को दिल्ली नगर निगम के सदन की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में मेयर और डिप्टी मेयर के साथ ही स्टेंडिंग कमेटी के 6 सदस्यों का भी चुनाव होगा। मेयर व डिप्टी मेयर के पद पर आप (AAP) ने डॉ शैली ओबरॉय और डिप्टी मेयर के पर आले इकबाल को उतारा है। वहीं बीजेपी ने मेयर के पद पर रेखा गुप्ता और डिप्टी मेयर के पद पर कमल बागड़ी को चुनाव में उतारा है। वहीं स्टेंडिंग कमेटी के 6 सदस्यों के लिए आप (AAP) ने 4 और बीजेपी ने 3 सदस्यों का नामांकन कराया है। जिसकी वजह से सभी पदों पर चुनाव होना तय है। ऐसे में आप पार्षदों की नाराजगी का असर सोमवार को होने वाले चुनाव पर भी पड़ने की आशंका जताई जा रही है। पार्षदों का यह भी कहना है कि यदि आप (AAP) नेता मेयर के चुनाव में पार्षदों की नाराजगी को दबाने में कामयाब भी हो गये तो जोन के चुनाव में यह गुस्सा पूरी तरह से फूट सकता है।
स्टेंडिंग कमेटी के लिए पुनर्दीप सिंह साहनी का नाम
आप (AAP) पार्षदों के बीच चर्चा है कि आम आदमी पार्टी की ओर से स्टेंडिंग कमेटी के चेयरमैन के लिए पुनर्दीप सिंह साहनी को उतार सकती है। पुनर्दीप साहनी चांदनी चौक से विधायक प्रहलाद सिंह साहनी के पुत्र हैं। वह 2017 का चुनाव बीजेपी के रविंद्र कुमार से हार गये थे, लेकिन 2022 के निगम चुनाव में बीजेपी के रविंद्र कुमार को हराकर पार्षद बने हैं। हालांकि अभी पुनर्दीप साहनी के नाम की घोषणा स्टेंडिंग कमेटी के सदस्य के लिए नहीं हुई है, लेकिन सिटी सदर पहाड़गंज जोन से उन्हें स्टेंडिंग कमेटी में भेजा जा सकता है। पार्षदों की नाराजगी इस बात को लेकर है कि आखिर कांग्रेस से आये नेताओं के ऊपर ही इतनी मेहरबानी क्यों?