“सुपर पावर ऑफ सर्वाइवर“ से नवाजे गये केंसर से जंग जीतने वाले

-धर्मशिला नारायणा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने केंसर डे पर किया कार्यक्रम का आयोजन

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 4 फरवरी, 2023।
शनिवार को विश्वभर में कैंसर दिवस मनाया गया। इस मौके पर धर्मशिला नारायणा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल दिल्ली की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में कैंसर से जंग जीतने वाले लोगों को सम्मानित किया गया और लोगों के साथ उनके अनुभव साझा किए गए। डब्ल्यूएचओ के अनुसार कैंसर के मामलों में यदि इसी प्रकार वृद्धि जारी रही तो 2040 तक कैंसर से दुनिया भर में मौतों की संख्या 16.3 मिलियन से ज्यादा हो जाएगी। भारत में कैंसर के मामले में 4 साल में 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इस तरह यह आंकड़ा 2025 तक 15.7 लाख तक पहुंच सकता है। ये बात भी सही है कि कई सारे लोग कैंसर की वजह से जिंदगी की जंग हार जाते हैं तो उन्हीं में से कई ऐसे भी होते हैं जो इस जंग में लड़ते हुए आशा की एक नई किरण तलाशते हैं और अंततः इस लड़ाई को जीत जाते हैं। कैंसर दिवस के अवसर पर धर्मशिला नारायण सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में कैंसर को मात देने वाले उन लोगों के जज्बे को सम्मानित करने हेतु “सुपर पावर ऑफ सर्वाइवर“ कार्यक्रम का आयोजन गया।
नारायणा हेल्थ (नॉर्थ) के रीजनल डायरेक्टर कमांडर नवनीत बाली ने बताया कि कैंसर बहुत ही घातक बीमारी है। यदि इसे समय रहते इलाज के माध्यम से समाप्त नहीं किया गया तो यही मृत्यु का कारण भी बन सकता है। समय रहते इलाज करने से बीमारी पूरी तरह से ठीक हो सकती है। एडवांस स्टेज का कैंसर भी टारगेटेड थेरेपी या इम्यूनोथेरेपी से ठीक किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि भारत में होने वाले छह मुख्य कैंसर में स्तन कैंसर, मुंह का कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, फेफड़ों का कैंसर, पेट का कैंसर और कोलोरेक्टल कैंसर शामिल है। कैंसर का उपचार यदि प्रारंभिक चरण में ही शुरू कर दिया जाए तो कैंसर रोगी को इलाज में ज्यादा परेशानी नहीं आती और रोगी को जल्द से जल्द राहत मिल जाती है। अपेक्षाकृत उन रोगियां के जिसने अपना इलाज कराने में देरी की हो। कैंसर दिवस पर हम लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ कैंसर की जंग जीतने वाले लोगों के अनुभवों को सुना है और उनसे प्रेरणा भी मिली है।