-आम आदमी पार्टी के 3 उम्मीदवार नहीं बचा पाए अपनी जमानत
-370 निर्दलीय उम्मीदवार भी नहीं बचा पाए अपनी जमानत
हीरेन्द्र सिंह राठौड़/ 7 दिसंबर, 2022।
दिल्ली नगर निगम चुनाव के नतीजों ने भारतीय जनता पार्टी को निगम की सत्ता से बाहर कर दिया है। 250 सीटों में बीजेपी 104 सीट पर ही अपनी जीत का परचम लहरा पाई है।खास बात ये है कि बीजेपी के 250 उम्मीदवारों में से 10 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई है। हालांकि इनमें से ज्यादातर मुस्लिम बहुल मतदाताओं वाले इलाके हैं। इस बार 250 सीट के लिये कुल 1349 उम्मीदवार मैदान में थे। इनमें से 784 उम्मीदवारों ने अपनी जमानत गंवा दी है।
सबसे बड़ी बात है कि इस चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन सबसे ज्यादा खराब रहा है। कांग्रेस के 247 उम्मीदवार निगम चनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे थे। इनमें से 188 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई है। 134 सीट के साथ पहली बार दिल्ली नगर निगम की सत्ता में आने वाली आम आदमी पार्टी के 3 उम्मीदवार अपनी जमानत नहीं बचा पाए। अपनी जमानत गंवाने वालों में जनता दल यू (JDU) के 22 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के 25 उम्मीदवार भी शामिल हैं।
आप को 42.05 फीसदी वोट:
दिल्ली नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी को सबसे ज्यादा 42.05 फीसदी वोट मिले हैं। वहीं भारतीय जनता पार्टी को 39.09 फीसदी और कांग्रेस को 11.68 फीसदी वोट ही हासिल हुए हैं। 4 दिसम्बर को हुए मतदान में कुल 73,35,825 वोट पड़े थे। इसमें से आप को 30,84,957 और बीजेपी को 28,67,472 व कांग्रेस को 8,56,593 वोट हासिल हुए।