पुलिस की जांबाजी… गोलियों की तड़तड़ाहट के बीच दबोचा हिस्ट्रीशीटर
टीम एटूजैड /उत्तर पूर्वी दिल्ली
दिल्ली पुलिस की जांबाजी का मामला सामने आया है। गोलियों की तड़तड़ाहट के बीच करावल नगर पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर को दबोच लिया। एनकाउंटर के दौरान क्रैक टीम के कांसटेबल मनोज कुमार के पैर में गोली लगने की वजह से घायल हो गया। पुलिस टीम पर गोली चलाते हुए बदमाश के पैर में पुलिस की गोली लगी और वह लड़खड़ाते हुए गिर गया। दिल्ली पुलिस की क्रैक टीम ने बदमाश को गिरते ही दबोच लिया। घायल बदमाश और जांबाज पुलिसकर्मी को इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बदमाश की पहचान आकिर अहमद उर्फ राजा उर्फ अक्की डाॅन उर्फ राजा मेवाती के रूप में हुई है। वह चांद बाग इलाके का रहने वाला है। गिरफ्तार किया गया बदमाश पुराना हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ 2016 में गोकुलपुरी थाना क्षेत्र में एक हत्या के मामले के साथ आम्र्स एक्ट का भी एक मामला चल रहा है। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाश के पास से एक पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किया है।
डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि एनकाउंटर में पकड़े गए बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।