-यूपी की योगी सरकार का आप सरकार पर आरोप
-आप ने बीजेपी पर लगाया टुच्ची राजनीति का आरोप
टीम एटूजैड/ नई दिल्ली
कोरोना के चलते देश और दुनियाभर में दहशत का माहौल है। भारत में लॉकडाउन जारी है। इसके साथ ही दिल्ली से मजदूरों और असंगठित क्षेत्र में काम करने वालों के बड़े स्तर पर पलायन को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच तकरार शुरू हो गई है। एक ओर जहां उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने दिल्ली के केजरीवाल सरकार पर बिजली-पानी आपूर्ति बंद करने का आरोप लगाया है तो दूसरी ओर आप सरकार ने बीजेपी पर टुच्ची राजनीति करने का आरोप लगाया है।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर सियासी हमला बोला है। उन्होंने एक ट्वीट के जरिए कहा कि ’मुझे बहुत दुख है कि कोरोना महामारी के बीच बीजेपी नेता टुच्ची राजनीति पर उतर आए है। सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार ने आरोप लगाया है कि अरविंद केजरीवाल ने बिजली पानी काट दिया, इसलिए लोग दिल्ली से जा रहे हैं। यह गंभीरता से एक होकर देश को बचाने का समय है, घटिया राजनीति का नहीं।’
सिसोदिया ने आगे कहा कि ’आज दिल्ली के बॉर्डर पर जो लोग हैं वो केवल दिल्ली से नहीं हरियाणा, पंजाब, राजस्थान तक से आए लोग हैं। जो भी इस वक्त दिल्ली में है उसे छत देने और खाना देने की जिम्मेदारी हमारी है ताकि कोरोना के खिलाफ प्रधानमंत्री मोदी का लॉकडाउन सफल हो सके। लेकिन इससे मिलकर लड़ना होगा।’
बता दें कि दिल्ली में लॉकडाउन के चलते सभी संस्थान बंद हैं। ऐसे में बड़े स्तर पर उत्तर प्रदेश और बिहार के लोग यहां से पलायन कर रहे हैं। योगी सरकार की ओर से दिल्ली सरकार की इस बात को लेकर आलोचना की गई है कि आप सरकार स्थिति को संभाल नहीं पा रही है। लोगों ने आरोप लगाया है कि केजरीवाल सरकार ने लोगों का बिजली-पानी बंद कर दिया है। इसके बाद आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीजेपी की योगी सरकार पर टुच्ची राजनीति का आरोप लगाया है।