सीएम खट्टर ने दी मकर संक्रांति की शुभकामना

-पूर्व संध्या पर बोले मनोहर लाल खट्टर

टीम एटूजैड/ नई दिल्ली
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेशवासियों को मकर संक्रांति के अवसर पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देते हुए सबके सुख, शांति, समृद्धि व धन-धान्य से परिपूर्ण होने की कामना की है। मकर संक्रांति की पूर्व संध्या पर जारी सन्देश में मुख्यमंत्री ने त्योहारों को समग्र सांस्कृतिक धरोहर का हिस्सा बताते हुए कहा कि ये त्योहार देश के सांप्रदायिक सौहार्द और सांस्कृतिक ताने-बाने को सुदृढ़ करते हैं। उन्होंने कहा कि सभी त्योहारों को परम्परागत हर्षोल्लास के साथ मनाया जाना चाहिए।

 मनोज तिवारी ने दी लोहड़ी एवं मकर संक्रांति की शुभकानाएं

दिल्ली की जनता को आपसी प्रेम और भाईचारे से सराबोर लोहड़ी एवं मकर संक्रांति की शुभकानाएं देते हुये भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि लोहड़ी एवं मकर संक्रांति दिल्लीवासियों के जीवन में स्वस्थता व दीर्घायू लेकर आये ऐसी मेरी कामना है। पर्व हमारें जीवन में खुशीयां लेकर आते हैं, सकारात्मक उर्जा का संचार करते है और हमें इन्ही खुशीयों के साथ यह संकल्प लेना है कि जिन लोगों ने दिल्ली के वातावरण को नकारात्मक करके जहरीले प्रदूषण से प्रदूषित होने दिया है, जनता को गन्दा पानी पीने के लिए मजबूर किया है, वादे तो खुब किये लेकिन उनमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया है। ऐसी सरकार को दिल्ली की सत्ता में बने रहने का अधिकार नहीं है और जनता उन्हें सत्ता से हटाकर भाजपा की सरकार बनाकर रहेगी ऐसा मेरा विश्वास है।