-महाराष्ट्र के रहने वाले हैं दम्पती, मोहाली के मटौर में दर्ज हुआ मामला
-हवाई यात्रा का खर्चा और होटल में ठहरने का इंतजाम भी पीड़ित से ही कराया था
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 22 दिसंबर।
महाराष्ट्र के एक दम्पती ने मूंगफली तेल प्लांट लगाने के नाम पर एक परिवार से तीस लाख रुपए की ठगी मामल सामने आया है। यह मामला मोहाली का है। इस बाबत मटौर थाने में यूनिटेक सर्विस के मालिक अजय कुमार ने पुलिस में रपट (एफआइआर) दर्ज कराई है। औद्योगिक क्षेत्र फेज-7 में फैक्टरी चलाने वाले अजय कुमार को इस पति-पत्नी ने सरकारी रजिस्ट्रार द्वारा सुरक्षा राशि (सिक्योरिटी) के बिना ठेका नहीं देने का झांसा दिया था। इस झांसे में आकर पीड़ित ने ठेका पाने के लिए पैसा संबंधित सोसायटी के खाते में भेज दिया था। पुलिस रपट के मुताबिक इस दम्पती की पहचान राधा कृष्णा रामा खंडागले और सुनंदा राधा के तौर पर हुई है।
पीड़ित अजय कुमार के मुताबिक दिसंबर 2023 में बाबा साहब अंबेडकर सोसायटी के फाउंडर राधा कृष्णा रामा खंडागले ने तेल प्लांट लगाने के लिए एक निविदा जारी की थी और जब उसने खंडागले से बात की तो उन्होंने पीड़ित को दो से तीन बार पुणे भी बुलाकर बातचीत की। मार्च 2024 में खंडागले ने पीड़ित से कहा कि करीब 32 करोड़ रुपए की निविदा है। लेकिन उसके कागजात भेजने से पूर्व उन्हें उनका कोई चालू काम दिखाना होगा। 12 व 14 को खंडागले अपनी पत्नी व अन्य एक महिला के साथ बीकानेर का प्लांट देखने आए।
उनके आने जाने का हवाई टिकट और होटल में ठहरने का इंतजाम भी उन्होंने ही किया था। हालांकि उनके साथ संबंधित सोसायटी के अध्यक्ष या कोई सदस्य नहीं था। जहां पर 10 अप्रैल को ठेका खुलने की बात हुई और यह भी दावा किया गया था कि यह ठेका पीड़ित को ही मिलेगा। पीड़ित के मुताबिक बाद में आरोपी ने कहा कि सरकारी रजिस्ट्रार बिना सुरक्षा राशि (सिक्योरिटी) के ठेका देने से इंकार कर रहा है, इसलिए 19.85 करोड़ और 13.98 करोड़ रुपए के ठेके लिए दस-दस लाख रुपए की सुरक्षा राशि देनी होगी।
पीड़ित ने बताया कि ठेका हाथ से जाने के डर से ही उन्होंने संबंधित धरोहर राशि को सोसायटी के खाते में डाल दिया था। इसके बाद से ही आरोपी ने उनका फोन तक उठाना बंद कर दिया। शक होने पर जब पीड़ित पुणे गया तो उसे पता चला कि निविदा से संबंधित दोनों ही कंपनियों पर लेखा जांच (आडिट) की वजह से रोक है और वह अपना पैसा संबंधित कंपनी से वापस ले ले। पीड़ित ने मामले के आरोपी पर खुद को धमकाने का आरोप भी लगाया है।