‘दो सालों से उपराज्यपाल AAP सरकार को जगाने की कोशिश कर रहे… जब परीक्षा की घड़ी आई तो नाटक करने आतिशी रंगपुरी पहाड़ी पहुंच गई’!

-चुनाव सिर्फ 45 दिन का, रंगपुरा पहाड़ी जैसे कई कोने आज भी कर रहे सीएम का इंतजारः प्रवीण शंकर कपूर
-पूर्वी दिल्ली कब जाएंगी आतिशी, जहां दिल्ली लाल बहादूर शास्त्री अस्पताल के चारों ओर भरा रहता है सीवर का पानीः दिल्ली BJP प्रवक्ता

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली, 22 दिसम्बर।
दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (Delhi BJP) के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने रविवार को जारी एक बयान में कहा है कि उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (LG Vinay Kumar Saxena) के एक सोशल मीडिया पोस्ट से दिल्ली सरकार (Delhi Government) का ध्यान रंगपुरा पहाड़ी सहित अन्य स्थानों पर नारकीय जीवन जीने को मजबूर झुग्गीवालों की ओर दिलाने के बाद रविवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना (CM Atishi) ने रंगपुरी पहाड़ी में जाकर जिस बेशर्मी के साथ अपनी जिम्मेदारियों से छुटकारा पाना चाहा वह बेहद ही शर्मनाक है। प्रवीण शंकर कपूर ने आगे कहा कि पिछले दो सालों से दिल्ली के उपराज्यपाल दिल्ली सरकार को जगाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन आज जब परीक्षा की घड़ी आ गई है तो मासूमियत का नाटक करने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी रंगपुरी पहाड़ी पहुंच गई। आतिशी का कहना है कि दिल्ली की समस्या अगर कोई ठीक कर सकता है तो वह सिर्फ आम आदमी पार्टी है, तो क्या पिछले 10 सालों से सत्ता का सुख भोग रही आम आदमी पार्टी के विधायकों या मंत्रियों के पास इतना भी समय नहीं था कि ऐसे स्थानों का पता लगा सके जहां लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए भी संघर्ष कर रहे हैं।
झुग्गीवासी बदबूदार सीवर का जैसा पानी पीने को मजबूर हैं, नालियों की कोई व्यवस्था नहीं और 7-8 दिन में एक बार आने वाले टैंकरों से बाल्टियों में पानी ढोने को मजबूर हैं। यह सिर्फ रंगपुरी पहाड़ी की स्थिति नहीं है बल्कि सुंदर नगरी, बुराड़ी, किराड़ी इत्यादि कई स्थानों पर इससे बदतर स्थिति है।
उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) ने इस दिल्ली को 25 साल पीछे धकेल दिया है। 1993 से पहले जो दिल्ली थी, आज वैसे हालात है दिल्ली के। देश की राजधानी होने के बावजूद आज माननीय उपराज्यपाल को सक्रियता दिखाते हुए ट्वीट करना पड़ा है क्योंकि यहां की स्थानीय सरकार कर्तव्य के प्रति ईमानदार नहीं है। वह गरीब को जीवन स्तर नहीं देना चाहती बल्कि उन्हें अटकाए रखना चाहती है।
दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि यूं तो दिल्ली में चारों ओर बदहाली है पर हमे इंतजार है की दक्षिण दिल्ली की रंगपुरी के बाद अब पूर्वी दिल्ली के लाल बहादुर अस्पताल कब जायेंगी जहां चारों ओर सीवर का पानी भरा रहता है और मरीज एवं स्थानीय नागरिक परेशान रहते हैं।