-निगमकर्मियों के वेतन का भुगतान नहीं पर करेंगे सफाईकर्मियों के एरियर का भुगतान
-दिल्ली बीजेपी ने संकल्प पत्र में नहीं दिया सीलिंग रोकने का कोई रोडमैप
टीम एटूजैड/ नई दिल्ली
दिल्ली विधानसभा चुनाव में सीलिंग का मुद्दा जोर पकड़ रहा है। कई बीजेपी उम्मीदवारों को अपने-अपने इलाकों में सीलिंग के मुद्दे पर विरोध झेलना पड़ रहा है। लेकिन पार्टी अपने संकल्प पत्र में सीलिंग रोकने का कोई रोडमैप नहीं दे पाई है। दिल्ली बीजेपी ने राजधानी में बिजली, पानी और ट्रांसपोर्ट की बिगड़ती हालत पर भी कोई साफ विकल्प नहीं बताया है। जबकि पार्टी इन्हीं मुद्दों पर केजरीवाल सरकार को हर मौके पर घेरती रही है। पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में यह तो कहा है कि वो दिल्ली के टैंकर माफिया को खत्म कर साढ़े तीन साल में हर घर तक पीने का पानी पहुंचाएगी। लेकिन बीजेपी की ओर से इसके लिए कोई रोडमैप जारी नहीं किया गया।
बीजेपी की ओर से अपने चुनाव घोषणा पत्र (संकल्प पत्र) में कहा गया है कि दिल्ली में सीलिंग के कारण हुई परेशानी को दूर करने के लिए प्रशासनिक और कानूनी कदम उठाए जाएंगें बता दें कि पिछले तीन वर्षों में दिल्ली की औद्योगिक इकाइयों ने सीलिंग का तांडव झेला है। प्रस्तावित औद्योगिक इलाकों में भी जमकर सीलिंग अभियान चला। इसके चलते हजारों की संख्या में कारोबारियों को अपनी औद्योगिक इकाइयां बंद करनी पड़ीं। विधानसभा चुनाव में इसको लेकर लोगों में भारी गुस्सा देखने को मिल रहा है। लेकिन बीजेपी ने इस परेशानी का प्रशासनिक और कानूनी हल निकालने की बात कही है। खास बात है कि केंद्र में सरकार होते हुए भी बीजेपी पिछले दिनों में सीलिंग का कोई हल नहीं निकाल सकी थी।