-केजरीवाल सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर बढ़ाया वैट
-उत्तर प्रदेश से महंगा हुआ दिल्ली में पेट्रोल-डीजल
टीम एटूजैड/ नई दिल्ली
दिल्ली वालों पर केजरीवाल सरकार की ‘मुफ्त की सौगातों’ की मार पड़नी शुरू हो गई है। विधानसभा चुनाव से पहले महिलाओं के लिए मुफ्त के गुलाबी टिकट, वकीलों के चेंबर में मुफ्त की बिजली और मुफ्त में पानी के साइड इफैक्ट्स दिखाई देने लगे हैं। तेजी से खाली होते अपने खजाने को भरने के लिए दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने दिल्ली के मध्यम वर्ग पर बोझ डालना शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ेंः- जनता पर एक्साइज की मार… एक्शन में मोदी सरकार: http://a2z-news.com/excise-hit-on-public-modi-government-in-action/
शराब के दामों में 70 फीसदी तक बढ़़ोतरी करने के बाद डीजल और पेट्रोल के दामों में भी बढ़ोतरी कर दी है। केजरीवाल सरकार ने पेट्रोल पर लगने वाले वैट में 1 रूपये और डीजल पर लगने वाले वैट में 7 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। मंगलवार से दिल्ली में अब पेट्रोल 1.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 7.10 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में डीजल और पेट्रोल के दाम उत्तर प्रदेश से ज्यादा हो गए हैं।
यह भी पढ़ेंः- ‘साद पर शिकंजा’… साद के बेटे से पूछताछ… घेरे में 125 बैंक खाते: http://a2z-news.com/saads-screws-saads-son-questioned-125-bank-accounts-under-siege/
केजरीवाल सरकार के इस कदम के बाद मंगलवार से दिल्ली में पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले वैट की दर 30 फीसदी हो गई है। दिल्ली में पहले पेट्रोल पर 27 फीसदी की दर से वैट वसूला जाता था। इसे बढ़ाकर अब 30 फीसदी कर दिया गया है। जबकि डीजल पर दिल्ली में पहले 16.77 फीसदी की दर से वैट वसूला जाता था, इसे भी बढ़ाकर अब 30 फीसदी कर दिया गया है। दिल्ली में अब पेट्रोल पर वैट बढ़कर 16.44 रुपए प्रति लीटर हो गया है और डीजल पर वैट बढ़कर 16.26 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वैट बढ़ने से दिल्ली में पेट्रोल 1.67 रुपए और डीजल 7.10 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका है। इसकी वजह से पेट्रोल की कीमत 69.59 रुपए से बढ़कर 71.26 रुपए प्रति लीटर हो गई। इसी तरह डीजल की कीमत 62.29 रुपए से बढ़कर 69.39 रुपए प्रति लीटर हो गई है।
यह भी पढ़ेंः- हुई महंगी बहुत ही शराब कि… थोड़ी-थोड़ी पिया करो… जानें नए दाम: http://a2z-news.com/it-became-very-expensive-that-drink-some/
दिल्ली के वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मुश्किल वक्त में कड़े फैसले लेने पड़ते हैं, वित्त मंत्री रहते हुए मैंने यही सीखा है। जिंदगी हमेशा ही शानदार नहीं होती। इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि सरकार का अप्रैल का राजस्व 3500 करोड़ रुपये से घटकर 300 करोड़ रुपये रह गया है। इसके अलावा आम आदमी पार्टी सरकार की मुफ्त वाली योजनाओं का भी खजाने पर असर पड़ रहा है। इसका सीधा दंड अब आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।